तुलसीदास जयंति का आयोजन

तुलसी दास के साहित्य के मर्म मंे छिपी है वर्तमान की सारी समस्याओं का निदान
रामचरितमानस में तुलसी दास द्वारा बताए गए मर्म में वर्तमान सभी समस्याओं के निदान का रहस्य छिपा है यदि समस्याओं का समाधान ढुढना है तो हमें पुनः रामचरितमानस का अनुसरण करा होगा यह बात षनिवार को तुलसी दास जयंति समारोह के आवसर पर बोलते हुए मुख्य वक्ता के रूप में डॉ हुकम सिंह चम्पावत ने कही। दयानन्द महाविद्यालय के सभागार में साहित्य के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में सयुक्त परिवार एकल परिवार में विभक्त हो रहे है, आज व्यक्ति मानसिक अवसाद से ग्रस्त है, अविष्वास की भावना सभी के मन में घर कर रही है, अपराध बढ रहे है नैतिकता का पतन हो रहा है हम अपनी संस्कृति को भूल पाष्चात्य करण की ओर डूबे जा रहे है, पर्यावरण हास हो या सामाजिक राजनैतिक आर्थिक धार्मिक सभी तरह के आचारों में वर्तमान में गिरावट आ रही है और परिणाम वर्तमान में हमारे सामने है ऐसे में तुलसी दास जी द्वारा आज से हजारों वर्ष पूर्व अपने साहित्य में इनका निदान कर दिया गया था परन्तु हम उनके साहित्य के मर्म को समझ नही सके ऐसे में आवष्यक्ता है उनके कथनों पर चलने की जिससे हम समस्याओं का निदान हो सके।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता सावित्री महावि़द्यालय हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ बीना षर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि तुलसी दास के राम में एक मर्यादापुरूषोत्मक व आर्दष राजा, भाई, पति, पिता सेनापति सहित सभी प्रकार के किरदार छुपे है जरूरत आज समझने की है वर्तमान राजनीति में राजनेता रामचिरतमानस के राम का किरदार अपना कर एक स्वच्छ राजीतिक वातावरण बना सकते है संयुक्त परिवार में पिता राम के आर्दषों पर चल कर परिवार का पालन कर सकता है भाई के रूप में तुलसी दास के राम से षिक्षा प्राप्त कर परिवार में भाई एक आर्दष प्रस्तुत कर सकते है और प्रत्येक व्यक्ति राम जैसे पति के आर्दषों का अपना कर अपनी पत्नी के साथ परिवार में आर्दष प्रस्तुत कर सकता है तुलसी दास के राम का आर्दष मान कर सामाजिक जीवन में व्यावहार करने पर सारी समस्याओं का निराकरण हो सकता है

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मांॅ सरस्वती के चित्र पर माल्याअर्पण कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति ंिसंह ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉॅ लक्ष्मीकांत ने सभी अतिथियों तथा छा़त्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन कविता ष्षर्मा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक व्यायख्याता ओर विद्यार्थी उपस्थित थे।

डॉ संत कुमार
मिडिया प्रभारी दयानन्द महाविद्यालय अजमेर
9829191060 9694460777
[email protected]

error: Content is protected !!