रिफ्लेक्टिव टेप गगवाना ग्राम पंचायत से हुआ शुरू

अजमेर 19 अगस्त। एडीआर सेन्टर मंे हुई द्वितीय सड़क सुरक्षा हितधारकों की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से जुलाई 2013 से एक सड़क सुरक्षा मिशन राजस्थान सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागृति मिशन एक आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रोड़ सेफ्टी मोबाईल वेन एवं 11 सदस्य प्रशिक्षित टीम के माध्यम से चलाया जा रहा है। जुलाई तक लगभग 2500 कार्यक्रमों के माध्यम से 3.54 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शिक्षित एवं जागरूक किया जा चुका है। यह परियाजना राजस्थान के पांच जिलों उदयपुर, चितौड़गढ़, राजसमन्द, भीलवाड़ा, अजमेर के चिन्हित क्षेत्रों में चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी के उदेश्य से आज गगवाना ग्राम पंचायत के 400 से अधिक दोपहिया वाहनों के दोनों और एआईएस-090 मानकों की रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर अभियान की शुरूआत की है। प्रत्येक दोपहिया वाहन के पीछे लाल एवं आगे सफेद रंग की टेप लगाई गई। सोसायटी की परियोजना समन्वयक एवं प्रशिक्षित लोकेश शर्मा ने बताया कि इससे ग्राम पंचायतों में वाहनों की श्रेणी के अनुसार सर्वेक्षण किया है उसी के अनुरूप पहले 100 प्रतिशत दोपहिया वाहनों में बाद में टेेªक्टर ट्रोलियों एवं अन्य वाहनों पर ऐसी टेप लगायी जाएगी। इस अभियान के शुभारम्भ के समय वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राष्टीªय सड़क सुरक्षा सलाहकार, भारत सरकार ट्रैफिक पुलिस अजमेर के उपनिरीक्षक रामचन्द्र राव एवं बच्छराज सिंह, गेगल थाना के पुलिस स्टाफ, पूर्व प्रधान मेहराज खान, सरपंच हसन मोहम्मद एवं हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर अधिकारी महेश कुमार माथुर आदि ने सम्बोधित किया। सड़क सुरक्षा युवा समिति, गगवाना के शाहबाज, जावेद आदि ने रिफ्लेक्टर टेप लगाने में सोसायटी की मोबाईल टीम का सहयोग किया। बड़ी संख्या में लोग अपना दोपहिया वाहन ग्राम पंचायत में लेकर आए एवं टेप लगवायी। प्रत्येक रविवार को प्रातः 8 से 12 बजे तक गगवाना में रिफ्लेक्टिव टेप कैम्पन चलाकर शतप्रतिशत दोपहिया वाहनों में टेप लगायी जाएगी। श्री राठौड़ ने रिफ्लेक्टिव टेप की आवश्यकता, कानून एवं नियम के साथ इसकी उपयोगिता के बार में बताया तथा ग्रामवासियों से सोसायटी के मिशन की थीम “स्वच्छ स्वस्थ सुरक्षित राजस्थान“ के तहत सुरक्षा को प्राथमिक आवश्यकता बताया साथ हाइवे पर मिलने एवं निकलने तथा चलने के सुरक्षित तरीकांे के बारे में विस्तार से बताया।

error: Content is protected !!