भाग्योदय मंदिर विकास समिति ने दी अटल जी को श्रधांजलि

केकड़ी 19 अगस्त।
भाग्योदेश्वर मंदिर विकास् समिति द्वारा रविवार रात्रि को मंगलम गार्डन में भारतीय राजनीति के विराट व्यक्तित्व भारत रत्न जननायक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को समिति अध्यक्ष महावीर शर्मा,लक्ष्मण सिंह,अंकुर मीणा,कृष्णानन्द तिवाड़ी,रामधन प्रजापत,दिनेश वैष्णव,भाजपा अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,बजरंग दल जिला संयोजक दशरथ साहू,,प्रधान सैनी, हेमराज आचार्य,रोहित जांगिड़,गोविंद शर्मा,अनुराग शर्मा,अमन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल जी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे जिनमें देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी और उनकी इस भवन का लोहा उनके दल ही नही विरोधी भी मानते थे व देश की विदेश नीति में उनके विचारों को प्रमुखता दी जाती थी,प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने भारत की शक्ति को सम्पूर्ण विश्व के सामने प्रदर्शित कर सबको चोंका दिया,कारगिल युद्ध मे विश्व शक्तियों के दबाव के बाद भी पाकिस्तानी घुसपेठियो को मार भगाया व वैश्विक प्रतिबन्धों को झेलते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की,वे सत्ता को साध्य नही सेवा का साधन मानते थे और सत्ता पाने के लिए कभी अपने सिद्धांतों व राष्ट्र की अस्मिता से समझौता नही किया।श्रद्धांजलि सभा मे महिलाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिको ने शिरकत की।

error: Content is protected !!