केरल बाढ पीढितों की मदद के लिए केरल बाढ पीढितों की मदद के लिए

केरल बाढ पीढितों की मदद के लिए दयानन्द महाविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक विद्याथियों द्वारा केरल बाढ पीढितों की मदद के लिए
अजमेर, केरल में लगातार हो रहे प्राकृतिक कहर में वहां के निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की सहायतार्थ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवहान पर राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तत्वावधान में दयानन्द महाविद्यालय ईकाई द्वारा शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा सहायता राशि का एकत्रण किया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि वर्तमान में केरल राज्य के लोगो की स्थिति बहुत गंभीर है वहां महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है ऐसे में प्रत्येक भारतवासी का दायित्व है कि केरल के लोगों की हर संभव सहायता करे। महाविद्यालय मीडिया प्रमुख डॉ संत कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रत्येक कक्षा में जाकर केरलवासियों के लिए धन एकत्र किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत सहित महाविद्यालय शैक्षिक व अशैक्षिक कर्मचारियों द्वारा भी सहयोग राशि स्वेच्छा से प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ महावीर प्रसाद, डॉ प्रीति ंिसंह डॉ कपिल, डॉ दीप सिंह डॉ अन्नू शर्मा सहित हर्षिता उपाध्याय उमा बिस्वास दीपक गौरव ज्ञानेन्द्र ममता अनेक विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया।
डॉ संत कुमार
मीडिया प्रभारी
दयानन्द महाविद्यालय अजमेर
9829191060 9694460777

error: Content is protected !!