महाराजा दाहरसेन जयंती पर एकल गायन प्रतियोगिता सम्पन्न

अजमेर 21 अगस्त। देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की जयन्ती शहर में बड़ें हर्षोल्लास से मनायी जा रही है। जयंती अवसर पर छः दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसके अंतर्गत सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओत्रप्रोत गीतों की स्वर लहरिया बिखेरी जिन्हें सुनकर श्रोता भावविभोर होकर झुम उठे।
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती पर देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गयी। प्रतियोगिताएं दो वर्गो में आयोजित की गयी जिसमें कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विशाल भाट, द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर के अशोक, तीसरे स्थान पर स्वामी सर्वानन्द की रिया मोनाणी रही। वरिष्ठ वर्ग में स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के अर्जुन और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयनगंज के शफीना प्रथम, द्वितीय स्थान पर स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के दुर्गेश कश्यप और तृतीय स्थान पर राजकीय राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रीतम सिंह रहे। प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के 54 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
स्वागत भाषण राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नती प्राधिकरण सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों के बारे में प्राध्यापक कला शिक्षा प्रहलाद शर्मा ने जानकारी दी। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की जीवनी पर जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवप्रसाद गौतम ने प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में निर्णायाक मण्डल में संगीतज्ञ मोहन सागर और व्याख्याता सिन्धी घनश्याम ठारवाणी ने भूमिका अदा की।
एकल गान प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को 25 अगस्त प्रातः 9 बजे हरीभाऊ उपाध्याय नगर स्थित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
22 अगस्त को सिन्धु मित्र बप्पा रावल विषय पर संगोष्ठी
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती अवसर पर 22 अगस्त बुधवार को सांय 4 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स के रसोई बैंक्वट हॉल में भारतीय इतिहास संकलन समिति के सहयोग से ‘‘सिन्धु मित्र बप्पा रावल’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती छः दिवसीय अलग अलग कार्यक्रम नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोधपीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे है।

समन्वयक
मो. 9413135031

error: Content is protected !!