12 एम.एम वर्षा दर्ज की गई

ब्यावर, 21 अगस्त। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में सिंचाई परिसर में 12 एम.एम वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर तहसील परिसर में 10, जवाजा में 12, टॉटगढ़ में 2, मांगलियावास में 11, पीसागंन में 9,नसीराबाद में 9, पुष्कर में 4 एवं गोविन्दगढ़ में 13 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार 1 जून 2018 से 21 अगस्त 2018 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर सिंचाई परिसर में 431, ब्यावर तहसील परिसर में 466, जवाजा में 325, टॉडगढ़ में 171, मांगलियावास 264, पीसागंन में 328, नसीराबाद में 251, पुष्कर में 303 एवं गोविन्दगढ़ में 173 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 21 अगस्त। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 21 अगस्त 2018 तक मकरेड़ा में 5.12, जवाजा में 7.3, राजियावास में 1, बलाड़ में 3.3, शिवसागर न्यारा में 5.3, पुष्कर सरोवर में 5.11, शेरों का बाला में 4.3 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00-

error: Content is protected !!