दिव्यांग बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों के संग मनाया रक्षाबंधन पर्व

अजमेर, 23 अगस्त 2018 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास (अजमेर) द्वारा मीनू स्कूल चाचियावास के बच्चों ने रक्षा बन्धन का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों के सामाजिक व शैक्षणिक और व्यवसायिक विकास के लिए सरकारी विभागों के संग रक्षा बन्धन का पर्व मनाया गया। बच्चों को व्यवसायिक कौशल विकास हेतु राखाी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ताकि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। अलग-अलग समूह में बच्चों ने जाकर राखी बांधी तथा चाइल्ड लाईन (सहयोगी संस्था) द्वारा बाल सुरक्षा व चाईल्ड हेल्प लाईन की जानकारी एवं पेम्पलेट्स वितरण की दी गई।
जिला कलेक्टेªट में सुश्री आरती डोगरा (जिला कलेक्टर, अजमेर) ने रक्षा सूत्र बंधवाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र राजवीर सिंह ने सम्मिलित शिक्षा कार्यक्रम व विशेष शिक्षा के बारे में सभी को अवगत करवाया।
श्री राजेश सिंह ( जिला पुलिस अधीक्षक) श्री हर्ष खान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) शहर एवं मुख्यालय अजमेर में रक्षा बंघन बांधे गये।
जिला परिषद में बच्चों ने श्री अरुण गर्ग (सी. ई. ओ.) व स्टॉफ के रक्षा सूत्र बांधे।
आयकर विभाग में प्रधान आयकर आयुक्त श्री श्याम कुमार व स्टॉफ द्वारा बच्चों का स्वागत कर रक्षासूत्र बंधवायें तथा अल्पाहार वितरण किया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष श्री दीपक उप्रेती द्वारा रक्षा सूत्र बंधवाकर टॉफी वितरित की गई
रोडवेज स्टॉफ व प्रशासनिक विभाग द्वारा बच्चों को कार्यप्रणाली व यातायात की जानकारी देकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
इस कार्यक्रम में ईश्वर शर्मा, राजेन्द्र पंवार, विक्रम सिंह, सीमा मेघवंशी, करुणा शर्मा, सुनिता सारण, मुकेश पालरिया आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!