रक्षाबन्धन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

केकड़ी 25 अगस्त।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में शनिवार को पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबन्धन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिनेश वैष्णव ने विद्यार्थियों को कहा कि पेड़-पौधे हम सभी को बिना किसी भेदभाव के प्राणवायु, औषधि, फल व अनाज आदि प्रदान करते है तो हम सभी का भी नैतिक दायित्व है कि पेड़-पौधों की रक्षा करें ।

शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा विभाग की “मेरा विद्यालय हरा विद्यालय” योजना को साकार करने की दिशा में यह बड़ा कदम है । जिस प्रकार एक भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए प्रतिज्ञा करता है उसी प्रकार विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण व पेड़-पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया और विद्यालय प्रांगण में लगे हुए पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बांधे ।
शिक्षिका रीना कुमारी ने मानव जीवन मे पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, दिनेश वैष्णव, रीना कुमारी, सुनीता चौधरी व धनराज मोची भी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!