ABVP -NSUI के साथ साथ निर्दलीयों ने ठोकी ताल

केकड़ी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ चुनावों को लेकर सभी पदों पर प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। विभिन्न छात्र संगठनों के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ ढोल-धमाके के साथ शहर में वाहनों पर रैली निकाली और फिर महाविद्यालय पहुंच कर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार शनिवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक छात्र संघ चुनावों के लिये अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव,संयुक्त सचिव पद के लिये कुल 17 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। महाविद्यालय प्रशासन व चुनाव अधिकारी द्वारा इन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा उसके बाद उम्मद्वारों की सूची आपत्ती दर्ज करवाने के लिये 27 अगस्त को महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा की जायेगी। सोमवार को को प्रात: 10 बजे वैद्य नामांकन सूची का प्रकाशन किया जायेगा,जिसके बाद 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा जिसमें प्रत्याशी चाहे तो अपना नाम वापस ले सकेंगे। दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे के बीच अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जायेगा। महाविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राप्त नामांकन पत्रों में अध्यक्ष पद के लिये अशोक कुमार सिंघाडिय़ा,बलवंत कुमार जांगीड़,गोविन्द शर्मा,हंसाराज गुर्जर,मोहम्मद आफताब,रोहित जांगिड़ व रीना कुमारी गुर्जर का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिये गणेश राम धाकड़,नौरतमल बलाई,महेन्द्र नाथ,रमेश गुर्जर तथा शिमला धाकड,़महासचिव पद के लिये धर्मराज मीणा,मनीष नैणा व रवि सिंह राठौड़,संयुक्त सचिव पद के लिये अमित खटीक तथा क्रांति चंद चौधरी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। आज के माहौल
से केकड़ी में त्रिकोणा मुकाबला लग रहा है पर आखिरी सछि तक को को मैदान में डटे रहते है सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है, महाविद्यालय में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ये होंगे उमीदवार
अध्यक्ष- रोहित जांगिड़
उपाध्यक्ष- शिमला धाकड़
महासचिव- रवि सिंह
संयुक्त सचिव – अमित खटीक

error: Content is protected !!