‘‘संस्कृत-दिवस-समारोह’’ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अजमेर। आज दिनांक 26.08.2018 रविवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गंज, अजमेर में ‘‘संस्कृत-दिवस-समारोह’’ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के पूर्व नगर में ‘‘प्रभात फेरी’’ का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ संस्था प्रधान ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ तत्पष्चात् कार्यक्रम में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विनय चन्द्र झॉ, (प्राचार्य, राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, गंज, अजमेर) ने कहा कि ‘‘संस्कृतभाषां विना एकतायाः अखण्डतायाः च पाठः निरर्थकमेव प्रतीयते’’ । तथा संस्था प्रधान श्रीमती अनिता गर्ग ने संस्कृत भाषा के गौरवमयी इतिहास को बताते हुए कहा कि ‘‘संस्कृतभाषा भारतीयानां अमूल्यनिधिः वर्तते’’ तथा छात्रों को संस्कृत भाषा के संवर्धन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री दुर्गाषंकर पारीक ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ‘‘जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् ’’ के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।

-ः कार्यक्रम की प्रस्तुतियॉ:-

संस्कृत गीत:- जयतु जननी जन्मभूमिः……. ,दीपा व सपना

माता पालयति माता षिक्षयति:- पलक व हर्षिता

सुरस सुबोधा…… अभिषेक

सादरं समीहतां …… विकास

मृदपि च चन्दन……………… द्विजप्रिय
संस्कृतभाषणः- जनजनभाषा संस्कृत भाषा शाष्वती भारद्वाज
संस्कृतनृत्यः- अहो मम अषितिकलियूतं घरघरी…. पलक जोषी
संस्कृतलघुनाटकः-‘‘जीवनस्याधारोसंस्कृतभाषा’’ अभिषेक व हिमांषु
इत्यादि विद्यार्थियों ने बडे ही भावपूर्ण एवं रोचकता के साथ प्रस्तुतियॉ दी गई जिससे विद्यालय परिसर में संस्कृतमय वातारवरण बन गया । कार्यक्रम का संचालन श्री षिवनारायण शर्मा ने किया ।

प्रधानाचार्य
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय,
गंज, अजमेर

error: Content is protected !!