मित्तल हॉस्पिटल में सिस्टर्स ने बांधी रोगियों के राखी

रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने व दीर्घायु होने की कामना की
अजमेर, 26 अगस्त( )। मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी रक्षा बंधन का पावन पर्व पूर्ण गरिमा, श्रृद्धा और विश्वास से मनाया गया। हॉस्पिटल में भर्ती किसी भी रोगी की कलाई राखी पर सूनी नहीं रही। हॉस्पिटल की नर्सों ने यहाँ भर्ती सभी पुरुष रोगियों व बच्चों के माथे पर तिलक लगा उनकी कलाइयों पर राखी बाँधते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की।
भाई-बहिन के स्नेह के इस पर्व पर सिस्टर्स द्वारा रोगियों को राखी बाँधते हुए बेहद भावुक पल थे। हॉस्पिटल नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम हॉस्पिटल के स्थापना वर्ष से ही प्रतिवर्ष इसलिये मनाया जाता है कि हॉस्पिटल में भर्ती किसी भी रोगी की कलाई राखी के दिन सूनी न रहे। यह इतना पावन पर्व है कि जाति, धर्म से कहीं ऊपर प्रत्येक व्यक्ति खुशी-खुशी राखी बंधवाता है। रोगियों ने सहर्ष राखी बँधवाते हुए कहा कि मित्तल हॉस्पिटल की इस पावन परम्परा की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है एवं वे इस परम्परा से बहुत प्रभावित हुए। सभी रोगियों ने राखी बाँधने पर सिस्टर्स को आशीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!