एबीवीपी से रोहित, एनएसयूआई से हंसराज व निर्दलीय रुप से अशोक चुनाव मैदान में

केकड़ी 28 अगस्त।
राजकीय महाविद्यालय में आगामी 31 अगस्त को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव मैदान उतर जाने से अब त्रिकोणीय संघर्ष होना तय हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से रोहित जांगिड़ व एनएसयूआई से हंसराज गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं छात्र नेता अशोक सिंघाड़िया को एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है हालांकि एनएसयूआई अब भी सिंघाड़िया को अपने उम्मीदवार के समर्थन में बैठाने के प्रयास कर रही है। अगर सिंघाड़िया एनएसयूआई के उम्मीदवार के समर्थन में न बैठकर चुनाव में डटे रहते हैं तो ये माना जा रहा है कि वे सीधे तौर पर एनएसयूआई के उम्मीदवार हंसराज गुर्जर को नुकसान पहुंचाएंगे। चुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होने के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है अब मतदान में मात्र 2 दिन शेष रहे हैं। इस बार छात्रसंघ का यह चुनाव तीन माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने के कारण राजनैतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस अपने अपने समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी व एनएसयूआई को समर्थन करेंगे क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें इन्हीं छात्र संगठनों से मदद लेनी है। यही वजह है कि इस बार भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम व कांग्रेस सांसद डॉ रघु शर्मा की निगाह छात्र संघ चुनाव पर है। दोनों दलों के कार्यकर्ता छात्रसंघ के इस चुनाव में अपने अपने छात्र संगठन की मदद कर रहे हैं। उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। अध्यक्ष पद के तीनों उम्मीदवार व अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार कॉलेज के विद्यार्थी मतदाताओं से उनके घर जाकर अपने समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सालों से छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी बाजी मारती आई है जिसकी वजह से इस बार भी चुनाव जीतना उसके लिए प्रतिष्ठा बन गया है वहीं एनएसयूआई के लिए चुनौती !

error: Content is protected !!