अब स्कूली बच्चों को सप्ताह में 6 दिन मिलेगा दूध

अजमेर, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की घोषणा के तहत मिड डे मील कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्नपूर्णा दूध योजना को सभी राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में लागू किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इनमें कक्षा एक से 8 तक के छात्र -छात्राओं को एक सितम्बर से सप्ताह में 6 दिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में कक्षा 1 से 5 के छात्र – छात्राओं को 150 मि.ली. एवं कक्षा 6 से 8 के छात्र – छात्राओं को 200 मि.ली. दूध वितरित किया जाएगा।

सरवाड़ में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 31 को
अजमेर, 28 अगस्त। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सरवाड़ पंचायत समिति के सभा भवन में औद्योगिक विकास हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में उद्योग से जुड़े सभी विभाग, उपक्रमों यथा उद्योग विभाग, एमसएमई विकास संस्थान जयपुर, राजस्थान वित्त निगम, रीको लिमिटेड, खादी बोर्ड, वाणिज्यिक बैंक, औद्योगिक संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पोलोटेक्निक कॉलेज के अधिकारी भाग लेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि शिविर में मौके पर ही उद्यमियों को अपेक्षित सहायता एवं सुविधा यथा एमएसएमई एक्ट 2006 के अन्तर्गत यूएएम की जानकारी, हस्तशिल्प परिचय पत्र, हस्तशिल्प बाजार सहायता योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र तैयार कराने एवं ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। युवा उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं दस्तकार औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में भाग लेकर मौके का फायदा उठा सकते हैं। अभ्यर्थियों कोे अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे – भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, अंकतालिका आदि साथ लेकर आना होगा। जिससे मौके पर ऑनलाइन आवेदन पत्र तैयार किए जा सकें।
63वीं जिला स्तरीय छात्र कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता एक सितम्बर से
अजमेर, 28 अगस्त। 63वीं जिला स्तरीय कबड्डी 19 वर्षीय छात्र खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर अजमेर के तत्वावधान में एक से 4 सितम्बर तक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रणजीत सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों की छात्र कबड्डी टीमें (अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष) भाग ले सकती है। प्रतियोगिता में पंजीयन निःशुल्क रहेगा, इस हेतु अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2640647 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

लाईट्स की बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 28 अगस्त। लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रविष्ठियों के संबंध में प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक शुक्रवार 31 अगस्त को 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने यह जानकारी दी।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 12 को
अजमेर, 28 अगस्त। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आगामी 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद के पं.दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!