अजमेर मंडल के यात्री भी स्मार्ट फोन से अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे

गाड़ी छूटने का डर अब यात्रियों को नहीं सतायेगा
डिजिटीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए और नकदी रहित अर्थव्यवस्था के लिए भारतीय रेल में तेजी से और अधिक तकनीकी-उन्नत लेनदेन की पहल की जा रही है। भारतीय रेल द्वारा स्मार्ट फोन के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा अजमेर मंडल के यात्रियों को दिनांक 10.09.18 से मिलने जा रही है। इसके लिए रेल सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने मोबाइल आधारित एप्लिकेशन *utsonmobile* विकसित किया है।
आज के डिजीटल युग में जहाँ अधिक कार्य व्यक्ति अपने मोबाईल फोन से संचालित कर लेता है, ऐसी स्थिति में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग स्मार्ट फोन द्वारा होना आम आदमी के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। माननीय रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल की डिजीटलीकरण द्वारा नकदी रहित अर्थव्यवस्था के लाभ को आम आदमी तक पहुँचाने की महत्वाकांक्षा पर कार्य करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा इस सुविधा को मूर्त रूप दिया गया है। यूटीएस मोबाईल एप पर टिकट बुक करने से यात्रियों को टिकट खिड़की की लम्बी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा। *utsonmobile* एप के द्वारा अब यात्री ई-टिकट की भांति ही कहीं से भी अपनी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते है। डिजीटल भुगतान तथा एप में पेपरलेस टिकट बनने से पर्यावरण को भी लाभ पहुॅचेगा। कागज की कम खपत होने से हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने की दिषा में रेलवे का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।
*utsonmobile* मोबाइल एप्लिकेशन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं –
आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने में सक्षम है। यह उपयोगकर्ता के विवरण और बुकिंग की जानकारी को मेन्टेन रखने में सहायक है।
आईओएस और विंडोज स्मार्ट फोन पर निःशुल्क उपलब्ध है। उपयोगकर्ता इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
3. आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या वेबसाइट https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर उपलब्ध विकल्प के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है।
पेज 1 ………….
4. आर- वॉलेट में पर्याप्त राषि होने पर ही टिकट बुक किया जा सकेगा तथा यात्रा टिकट रद्द करने पर धन वापसी आर- वॉलेट में टॉप अप के रूप में होगी।
5. मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं करने की स्थिति में टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी।
6. अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है अर्थात् हमेशा वर्तमान तिथि में ही यात्रा की जायेगी।
यात्रियों को मिलने वाली प्रमुख सुविधाओं में से एक साबित होगी। इससे ना सिर्फ यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लम्बी कतारों से मुक्ति मिलेगी बल्कि टिकट काउण्टर पर भीड़ में जेब कटने या अधिक नगद साथ रखने की समस्या से भी निजात मिलेगी।
. मोबाइल एप से टिकट बुक करने पर अनावष्यक रूप से जल्दी स्टेषन पहुचने की आवष्यकता नहीं रह जिससे यात्रियों का समय बचेगा तथा ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट के फेर में गाड़ी छूटने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।

मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए ये करना होगा –
मोबाइल में Play Store से यू टी एस एप्प डाउनलोड करें ˗˗˃मोबाइल पर यू टी एस ऐप ओपन करें
˗˗˃प्रथम बार प्रयोग करने के लिए रजिस्टर को क्लिक करें
˗˗˃अपना मोबाइल नंबर नाम पासवर्ड एवं पहचान पत्र का विवरण इंटर करें˗˗˃यूटीएस मोबाइल टर्म्स के चेक बॉक्स को क्लिक करें
˗˗˃जनरेट ओटीपी को क्लिक करें ˗˗˃आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा ˗˗˃स्क्रीन पर रजिस्टर्ड सक्सेसफुल का मैसेज आएगा
˗˗˃अब आप यूपीएस लॉगिन कर सकते हैं˗˗˃ मोबाइल से अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए यूटीएस ऐप ओपन करें
˗˗˃अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालें˗˗˃अब आर-वालेट सेलेक्ट करें ˗˗˃अब रिचार्ज सेलेक्ट करें ˗˗˃अब रिचार्ज राशि डालें
˗˗˃अपना वॉलेट रिचार्ज करें ˗˗˃अब बुक टिकट सेलेक्ट करें ˗˗˃अब नॉर्मल बुकिंग सेलेक्ट करें ˗˗˃पेपर रहित टिकट के लिए बुक एंड ट्रेवल सेलेक्ट करें या प्रिंटेड टिकट के लिए बुक एंड प्रिंट सेलेक्ट करें
˗˗˃आरंभिक स्टेशन एवं गंतव्य स्टेशन डालें ˗˗˃फिर Done को क्लिक करें
˗˗˃यात्रियों की संख्या, टिकट टाइप, ट्रेन टाइप, श्रेणी एवं पेमेंट टाइप डालें
˗˗˃फिर ओके को क्लिक करें ˗˗˃टिकट का विवरण जांचें एवं बुक टिकट को क्लिक करें ˗˗˃टिकट बुकिंग संपन्न
अब टिकट booked टिकट में उपलब्ध होगा
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!