ब्यावर, 4 सितंबर। स्थानीय देलवाड़ा रोड स्थित शेरा की बावड़ी में वीर तेजा मेला 13 व 14 सितंबर को आयोजित होगा। पुजारी लक्ष्मणसिंह चौहान ने बताया कि दो दिवसीय मेले की शुरूआत 13 सितंबर को रात्रि जागरण से होगी। इसमें राजस्थानी गायक सायरसिंह, धनराज मीणा व कॉमेडियन मोहित छत्रावत सहित कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। 14 सितंबर को भव्य मेले का आयोजन होगा। सायं 5 बजे कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमें दमखम दिखाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कैलाश मूंदड़ा होंगे। अजय मोदी, इन्दरसिंह बागावास, मंजू जांगिड़, रामचंद्र चौधरी, गजानंद सोनी, भंवरलाल चौधरी, गोपी मेहरा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आए भक्त गाजे-बाजे के साथ तेजाजी थान पर झंडे चढ़ाएंगे। मेलास्थल पर बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी लगेंगे।