प्रख्यात लघुकथाकार गोविन्द शर्मा करेंगे शिरकत
से सम्मानित गोविन्द शर्मा के दो लघुकथा तथा दो व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हुए हैं। इनकी लघुकथाएं और बाल साहित्य देशभर में लोकप्रिय है। इनके साथ साहित्यकार गोविन्द भारद्वाज और डॉ पूनम पाण्डे विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण देंगे तथा युवा कथाकार श्रुति गौतम नवलेखन पर संवाद करेंगी। समन्वयक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, कवि और लेखक डॉ रमेश अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकान्त करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय ब्लॉगर एस.पी.मित्तल होंगे। सहयोग डॉ कविता शर्मा करेंगी। कार्यशाला में युवा रचनाकारों को लघुकथा लेखन के विषय, कथानक, शिल्प और भाषा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लघुकथा लेखन का अभ्यास भी कराया जाएगा।
-उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
9829482601