अजमेर जिले को मिलेगा राष्टर््ीय पुरस्कार

अजमेर, 06 सितम्बर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्र्तगत जिला स्तर पर योजना के प्रभावशाली क्रियान्वन हेतु भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11 सितम्बर 2018 को विज्ञाान भवन नई दिल्ली में अजमेर जिले को राष्टर््ीय अवार्ड सेें सम्मानित किया जायेगा।
गत वर्षों में जिले द्वारा ग्रामीण क्षेत्रें में सीमेंट सडक, सी.सी. ब्लाक सडक के रूप में गौरव पथ निर्माण मेंं उल्लेखनीय कार्य किये गये है । इसके अतिरिक्त जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अनु जाति, अनु जन जाति एवं बीपीएल परिवारों को आजीविका सुधार हेतु कईं व्यक्तिगत लाभ के कार्य किये गये जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का योजनाबद्ध विकास होकर जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये कार्य जैसे आंगनबाडी निर्माण, खेल मैदान निर्माण, अनाज गोदाम निर्माण, मॉडल तालाब निर्माण, शमशान विकास कार्य, चारागाह विकास कार्य, वर्षा जल संरक्षण हेतु नाडी निर्माण एवं किचन शेड इत्यादि स्थायी एवं जनउपयोगी परिसम्मित्तियों के निर्माण के लिये नवाचार के साथ रचनात्मक सुधार की शुरूआत कर विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के साथ प्रभावी तालमेल कर कार्य करवाये गयें। आजिविका के साधनों की पुख्ता व्यवस्था के लिये ग्रामीण क्षेत्र में निवास करनें वाले कमजोर वर्ग के परिवारों के लिये व्यक्तिगत लाभ के कार्य पशु आश्रय स्थल, वर्मी कम्पोस्ट एवं भूमि सुधार आदि के कार्य कराये गये।
अवार्ड के लिये 4 मई 2018 को श्री अरूण गर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के नेतृत्व में अजमेर जिले के दल द्वारा भारत सरकार के पेनल के समक्ष प्रभावी प्रजेन्टेशन किया गया । इसके उपरान्त 22 व 23 मई 2018 को भारत सरकार के दल द्वारा सम्पूर्ण जिले की विजिट कर नरेगा में किये गये नवाचारो एंव कार्यो की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
उपरोक्तानुसार रचनात्मक एवं सराहनीय कार्य के लिये अजमेर के वर्तमान जिला कलक्टर आरती डोगरा, पूर्व कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग को दिनांक 11 सितम्बर 2018 को विज्ञान भवन में आयोजित राष्टर््ीय अवार्ड सम्मान समारोह में माननीय केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री महोदय द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

चुनावी पाठशाला आयोजित करने सम्बन्धी विस्तृत निर्देश
अजमेर 06 सितम्बर । आगामी विधानसभा चुनाव – 2018 में सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर सके इसके लिए जिले में विभिन्न स्तरों पर निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशाला आयोजित करने सम्बन्धी विस्तृत निर्देश दिए गए हैंं। विद्यालय स्तर पर भावी मतदाताओं के लिए साक्षरता क्लब का गठन कर मॉनिटरिंग का एक तन्तर्् विकसित किया हैं। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, द्वितीय अजमेर को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। जिले के सभी मतदाताओं को नियमित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया से जोडने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां नियमित एंव प्रभावी रूप से संचालित की जा रही हैं। आज रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कोर्ट परिसर आदि स्थानों पर मतदाता जागरण के प्रभावी कार्यक्रम किए गए। मौके पर मतदाताओं द्वारा पूछे गए ईवीएम/वीवीपेट सम्बन्धी प्रश्नों के सन्तुष्टि पूर्ण उत्तर दिए गए।
महाविद्यालय एवं विश्वद्यिालय स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन करने के लिए जिले में स्थित राजकीय व निजी विश्वविद्यालय एवं 9 राजकीय महाविद्यालय और 34 निजी महाविद्यालयों को कार्ययोजना आदेशित कर दी गई हैं। इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से संचालित करने के लिए जिला मतदाता शिक्षा कमेटी का गठन कर दिया गया हैं। यह कमेटी योजना, क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और मूल्यांकन की प्रक्रिया करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया हैं कि वे ग्रामीण व शहरी सामुदायिक स्थलों पर सामुदायिक साक्षरता क्लब का गठन करें व 2 घंटे की चुनावी पाठशाला चलाये ताकि कोई भी मतदाता मतदान की प्रक्रिया से वंचित न रहें और मतदाता जागरूक क्लबों के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को भलीभांति समझ कर बिना भय व प्रलोबन के मतदान कर लोकतांतिर््क व्यवस्था को मजबूत बनाये।

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविर 7 सितम्बर से
अजमेर, 6 सितम्बर। राज्य सरकार की प्रत्येक पात्र परिवार को डिजिटल की ताकत पहुंचाने के लिए स्मार्ट फोन एवं इन्टरनेट कनेक्शन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविर जिले में प्रातः 10 बजे शुक्रवार 7 सितम्बर से आरम्भ होंगे।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल समस्त राशन प्राप्त करने वाले परिवारों को भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत लाभान्वित कराने के लिए 7 सितम्बर से शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लाभार्थियों को मोबाइल फोन एवं सिम तथा प्लान उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत घूघरा में कायड़ चौराहा तथा दौराई के ग्राम पंचायत भवन में यह शिविर आयोजित होंगे। शिविरों में विभिन्न मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर रिलाइंस, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन एवं बीएसएनएन के द्वारा अपनी सेवाए प्रदान की जाएगी।

पालनहार योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 6 सितम्बर। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में पालनहार योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार 7 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जय प्रकाश नारायण ने दी।

error: Content is protected !!