3700 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान 10 सितम्बर को

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होगी मुख्य अतिथि
अजमेर, 06 सितम्बर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि हासिल करने वाले करीब 3 हजार 700 मेधावी विद्यार्थियों को 10 सितम्बर को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी मुख्य अतिथि होंगी।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि कार्यक्रम में जगद्गुरू निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य, श्री श्रीजी महाराज, निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद अजमेर का सानिध्य मिलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, पुलिस महानिरीक्षक श्री बीजू जार्ज जोसेफ एवं जिला कलक्टर आरती डोगरा रहेंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के करीब 3700 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर मेडल तथा शेष विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जारी है। कार्यक्रम 10 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड अजमेर पर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!