विद्यार्थियों ने सीखा कैसे करें ईवीएम का प्रयोग

जानी वीवीपैड मषीन की सत्यता
दयानन्द महाविद्यालय में षुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय मिडिया प्रवक्ता डॉ संत कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जिला कलेक्टर के तत्तवावधान में नवीन युवा मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने ईवीएम मषीन से वोट डाला और वीवीपैट मषीन पर वोट सही जगह जाने की जॉच की। डॉ संत कुमार ने बताया कि जिला में दिनंाक 4 सितम्बर से 11 सितम्बर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आम मतदाताओं के बीच जाकर ईवीएम मषीन से मतदान करने व अपने मत का सही जगह जाने की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है ताकि वीवीपैट मषीन को लेकर मतदाता के मन में कोई षंका नहीं रहे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय अजमेर के प्रतिनिधि नोरंग सिंह व षिल्पी चौहान द्वारा विद्यार्थियों को वीवीपैट व ईवीएम मषीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आई टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ महावीर प्रसाद डॉ ऋतु षिल्पी डॉ पूर्णिमा दाधिच डॉ रफीक मोहम्मद डॉ राजश्री बंसल सहित अनेक व्याख्याता व विद्यार्थी उपस्थित थे।

डॉ संत कुमार
प्रभारी मिडिया
9829191060

error: Content is protected !!