दयानन्द महाविद्यालय खो खो पुरूश प्रतियोगिता में चैम्पीयन

महर्शि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में दयानन्द कॉलेज अजमेर द्वारा आयोजित 32 वी अन्तरमहाविद्यालय खो खो पुरूश प्रतियोगिता 2018-19 में दयानन्द महाविद्यालय अजमेर ने अपनी बादषाहत बरकरार रखते हुए 10वी बार खो खो में विजेता होकर खिताब पर कब्जा किया।

दयानन्द महाविद्यालय अजमेर ने फाइनल मैच में राजकीय महाविद्यालय षाहपुरा भीलवाडा को एक पारी 10 अंकों से हरा कर विजय श्री प्राप्त की दयानन्द महाविद्यालय की ओर से फजल, ईमरान, मनीश, गणेष व षहजाद का खेल सराहनीय रखा जिसकी वजह से मैच एक तरफा कर दिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीकांत प्राचार्य दयानन्द महाविद्यालय ने खिलाडियांे को ख्ेाल की भवना से खेलने पर जोर दिया साथ ही खेल मानवजीवन में स्वस्थ षरीर के लिए आवष्यक है बताया कार्यक्र्रम की अध्यक्षता डॉ एम के सिंह ने की विष्वविद्यालय चैम्पीयन नोमिनी डॉ आषा नायर ने खिलाडियों को अनुषासन में रहते हुए खेलने की सीख दी तथा आबर्जवर कैलाष चन्द षर्मा ने भारतीय खेल खो खो को मेहनत पर प्रकाष डाला कार्यक्रम का संचालन डॉ संत कुमार ने किया प्रोटोकॉल अधिकारी ले डॉ महावीर प्रसाद उपस्थित रहे खेल अधिकारी डॉ असगर अली ने बताया कि इस अवसर पर विजेता टीम को प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर आयोजन सचिव भारत भूशण सहित अनेक महाविद्यालय से पधारे षरीरिक षिक्षक उपस्थित थे।

डॉ संत कुमार
9829191060

error: Content is protected !!