युवा शिक्षक ओर चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना को मिला नेशनल टीचर अवॉर्ड

करनाल हरियाणा मे शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या को शिक्षा जगत मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल फॉयसागर रोड अजमेर के चित्रकला शिक्षक व अजमेर शहर के जाने माने युवा चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना को नेशनल टीचर अवॉर्ड दिया गया कार्यक्रम का आयोजन एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से करनाल क्लब के तृप्ती हॉल मे किया गया कार्यक्रम मे पूर्व उधोगमंत्री शशिपाल महेता, डी एस पी सतीश गौतम, मशहूर सीए मनीष कुमार गुप्ता टीवी सेलिब्रेटी मिया लाकरा, मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल जी की बहन राषटीय समाज सेविका वीना अरोड़ा ,वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी कांबोज अतिथियों रूप मे उपस्थित थे ज्योतियाना पूरे राजस्थान से नेशनल टीचर अवॉर्ड प्राप्त करने वाले एक मात्र युवा शिक्षक थे कार्यक्रम मे पूरे भारत से अलग अलग राज्यो से 55 टीचरो को नेशनल टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे शीशपाल मेहता ने कहा कि एक अध्यापक एक अच्छा भविष्य निर्माता होता है जो देश समाज को डॉक्टर ,चित्रकार ,इंजीनियर ,आए एस, आई पी एस तैयार कर देता हैं टीवी सेलिब्रेटी मिया लाकरा ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा नित नवीन उपलब्धिया अर्जित करने की बात कही सम्मान मिलने के पश्यात ज्योतियाना को राजस्थान का नाम राषटीय स्तर पर रोशन करने पर कई अधिकारियों, वरिष्ठ कलाकारों, समाज सेवको इत्यादि लोगों के द्वारा शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है ज्योतियाना को सम्मान मिलने पर श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल मे प्रसन्नता की लहर है ये सम्मान मिलने पर ज्योतियाना को विद्यालय के निर्देशक श्री राजेन्द्र गोदारा व प्रचार्या श्री मति सुनीता दत्ता ने बधाईया व शुभकामनाएं दी

error: Content is protected !!