कांग्रेस की ओर से 10 सितंबर सोमवार को अजमेर बंद

अजमेर। पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडरों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एवं भारतीय मुद्रा के लगातार अवमूल्यन के विरोध में कांग्रेस की ओर से 10 सितंबर सोमवार को अजमेर बंद रहेगा।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार पूरा देश आज भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहा है आम उपभोक्ता की समस्त वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं पेट्रोल डीजल तथा रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि कर भाजपा सरकार ने देशवासियों के साथ वादाखिलाफी की है इसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत 10 सितंबर सोमवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने अजमेर बंद का ऐलान किया है। बंद के तहत शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शिक्षण संस्थान सिनेमा हॉल पेट्रोल पंप सिटी बस टेंपो ऑटो ठेला इत्यादि सुबह से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे बंद को केवल स्वास्थ्य सेवाओं एंबुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं से मुक्त रखा गया है। बंद का समर्थन प्राप्त करने के लिए शहर की मार्केट एसोसिएशन शिक्षण संस्थानों से सांसद डॉ रघु शर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने व्यक्तिगत एवं कांगरेस के शिष्टमंडल के साथ पारीक एसोसिएशनों से मुलाकात कर बंद को सफल बनाने का समर्थन मांगा।
फ्रूट मंडी एसोसिएशन सब्जी मंडी स्कूल वैन यूनियन ऑटो यूनियन सिटी बस यूनियन व्यापार महासंघ श्री अजमेर व्यापार महासंघ सर्राफा संघ डिग्गी बाजार मार्केट एसोसिएशन नया बाजार मार्केट एसोसिएशन श्री टॉकीज मेहता मार्केट घसीटी बाजार एसोसिएशन स्टेशन रोड मार्केट एसोसिएशन मदार गेट मार्केट एसोसिएशन अजमेर होलसेल व्यापारी एसोसिएशन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मिशनरी स्कूल श्रीनगर रोड व्यापारिक एसोसिएशन जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी पेट्रोल पंप एसोसिएशन गंज व्यापारिक एसोसिएशन अजमेर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन दरगाह बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बाद उन्होंने बंद को पूर्णता समर्थन करने का ऐलान किया है।
अजमेर बंद की रूपरेखा तैयार करने के लिए शहर कांग्रेस विजय जैन की अध्यक्षता में कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को सुबह 11 बजे तोपदड़ा रोड स्थित गढ़वाल पैलेस में आयोजित की गई है जिसमें सांसद डॉ रघु शर्मा सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी विवेक बंसल शामिल होंगे। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व विधायक जिला कांग्रेस के पदाधिकारी पार्षदों पूर्व पार्षदों पार्टी के प्रत्याशी रहे नेता अग्रिम संगठन प्रकोष्ठ एवं विभागों सहित आम कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
अजमेर बंद को समर्थन प्राप्त करने के लिए रविवार शाम 5 बजे केसरगंज स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय से एक वाहन रैली भी निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न होगी रैली के दौरान सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन जिला कांग्रेस के पदाधिकारी शहर की जनता एवं व्यापारियों से बंद की अपील करेंगे।
अजमेर बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से समर्थन मांगने वालों में सांसद डॉ रघु शर्मा महेंद्र सिंह रलावता देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ शहर अध्यक्ष विजय जैन पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती हाजी कय्यूम खान नसीम अख्तर इंसाफ कुलदीप कपूर प्रताप यादव अशोक जैन हेमंत शर्मा सुकेश कांकरिया दीपक हसानी अमोलक सिंह छाबड़ा कैलाश कोमल अशोक बिंदल जोधा टेकचंदानी मोहनलाल शर्मा अनिल खंडेलवाल राजकुमार तुलसियानी इमरान सिद्दीकी राकेश सांखला ललित शर्मा मुजफ्फर भारती दयानंद चतुर्वेदी अनिल कश्यप नीरज यादव सुरेश लद्दड़ देशराज मेहरा राज नारायण आसोपा राजेंद्र नरचल सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शामिल थे।

error: Content is protected !!