ग्रामीण विद्यार्थियों ने फहराया परचम

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता ‘केकडी शाखा के द्वारा 30 विभिन्न विद्यालयों में दो कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई थी ओर प्रथम चरण में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे सभी विद्यार्थीयो ने द्वितीय चरण में शाखा स्तर पर आज राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में चार-चार विद्यालय को चुना गया

प्रकल्प प्रभारी राकेश तोषनीवाल ने बताया कि विजेता विद्यालय के 2-2 बच्चो की चार टीम (भगत,सुभाष,विवेकानंद,प्रताप दल)दोनो वर्ग में बनायी गयी जिनके मध्य क्विज प्रतियोगिता करवायी गयी कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रान्हेडा व द्वितीय जूनिया रहे वरिष्ठ वर्ग में राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय पारा व द्वितीय राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय जूनिया रही सभी विजेता टीम को परिषद के खर्चे पर प्रान्त की प्रतियोगिता में भेजा जाएगा
परिषद के प्रकल्प प्रभारी रामधन प्रजापत ने बताया कि प्रथम चरण में 30 विद्यालयों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के प्रथम ओर द्वितीय स्थान पर रहे सभी छात्रों को आज 8 सितम्बर को कार्यकम के दौरान सम्मानित भी किया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री देवी शर्मा प्रधानाचार्य पायलेट विद्यालय केकड़ी ने की ,मुख्य अतिथि रामनरेश विजय ,विशिष्ट अतिथि रूपनारायण राठी ,प्रांतीय पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह राठौर थे,संपर्क प्रभारी गोविंद गर्ग,परिषद सदस्य रूपेंद्र पारीक,त्रिलोक मेवाड़ा,अनिल दत्त शर्मा,किशन खारोल,विमल कोठारी,पुरषोत्तम काबरा, भगवान माहेश्वरी,महेश पोरवाल,हीरा लाल सामरिया,सरोज नरुका,शिव कुमार माहेश्वरी,राजेश शर्मा,राजेश विजय इत्यादि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रभारी रामधन प्रजापत ने किया परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!