मोदी ने आशा, एएनएम, और आंगनवाड़ी श्रमिकों के साथ बातचीत की

नरेंद्र मोदी ने मोबाइल ऐप और वेबकास्ट के माध्यम से देशभर की आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी श्रमिकों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने के आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी श्रमिकों के प्रयासों की सराहना की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी श्रमिकों का प्रशिक्षण काफी सरल हो गया है। अजमेर जिले में 80 से अधिक CSC सेन्टर्स पर वेबकास्ट किआ गया। पीसांगन ब्लॉक के केसरपुरा अटल सेवा केंद्र पर VLE प्रदीप रावत द्वारा जिला प्रबंधक हिमांशु मिश्रा और राज्य प्रबंधक विनोद चौधरी के साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा व एएनएम के लिए वेबकास्ट किया। सभी कार्यकर्ता और गांव वालों ने पूरे कार्यक्रम को देखकर उल्लास जताया

error: Content is protected !!