मंत्रालयिक कर्मचारी 20 सितम्बर से अनिष्चित कालीन अवकाष पर

केकड़ी़ 13 सितंबर।
, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आवाह्नन पर राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारी 20 सितम्बर से अनिष्चितकालिन सामूहिक अवकाष पर रहकर राजधानी मे महापडाव डालेंगें। ये जानकारी देते हुए मंहासंघ के स्थानीय अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड ने बताया कि राज्य का मंत्रालयिक कर्मचारी लम्बे समय से अपनी मांगें कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने सचिवालय के समान वेतन भत्ते, पदौन्नति के पद सृजित करने एवं वेतन विसंगति दूर करने हेतु सरकार के द्वारा गठित सोंलकी कमेटी की रिर्पोट प्राप्त कर वेतन विसंगति दूर करने का लेंकर आंदोलनरत है। महासंघ की प्रदेष कार्य समिति व 33 जिलाध्यक्षो की सयुक्त बैठक जयपुर में हुई जिसमे अनिष्चितकालिन महापडाव का निर्णय लिया गया है। महासंघ के महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि 14 सितम्बर को पंचायत समिति मे केकडी सरवाड भिनाय सावर क्षेत्र के समस्त विभागो के मंत्रालयिक कर्मचारीयों की महापडाव की तैयारी बैठक होगी जिसमे जिलाध्यक्ष मुकेष धारू सहित जिलाकार्यकारीणी भाग लेगी। समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी 20 सितम्बर से सामूहिक अवकाष महापडाव हेतु जयपुर कूच करेंगे। 13 सितम्बर को केकडी, सरवाड एवं सावर उपखण्ड के मंत्रालयिक कर्मचारीयों की प्रियंका शर्मा व पूजा झा की अध्यक्षता मे बैठक हुई जिसमे हरगोविन्द सिंह राठौड संयोजक के नेतृत्व मे संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमे धनराज गुजराल, सुरेन्द्र सिंह, घनष्याम पंवार, नाथुसिंह शक्तावत गोविन्द नारायण पाठक उमेष मुंदडा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। बैठक मे सरवाड अध्यक्ष घनष्याम पारीक महावीर उपाध्याय गोपीलाल इलियास लोकेष साहू सोरभ जांगिड जमिल अहमद किषनलाल मेघवंषी प्रभात पारीक सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!