मजबूत तो पार्टी मजबूत और बूथ जीता तो चुनाव जीता

केकड़ी 14 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन अजमेर रोड स्थित तुलसी मैरिज पैलेस में संपन्न हुआ सम्मेलन में अजमेर संभाग प्रभारी श्याम शर्मा मैं भूत कार्यकर्ताओं से आव्हान किया की बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत और बूथ जीता तो चुनाव जीता पार्टी यूँही बूथ संरचना पर जोर नही दे रही है पार्टी का बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूती से बूथ पर जुटा रहता है तो कोई पार्टी को हराने वाला नही है आज नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है उन्होंने सम्पूर्ण विश्व मे भारत का गौरव बढ़ाया है पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और विपक्ष में हड़बड़ी मची है बेमेल गठबंधन हो रहे है कैसे भी सत्ता हासिल करने को विपक्ष छटपटा रहा है पर कोई भृष्टाचार का आरोप सरकार पर नही है इसलिए अब सभी बूथ कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुट जाएं और 2018 में राजस्थान व 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने तक आराम से नही बैठे,संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि उनके पांच साल की तुलना पूर्व के कांग्रेस शासन के पांच साल से कर ले हमने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया है विपक्ष के नेता कहते है कि अबकी बार मे 70 हजार से भाजपा को हराऊंगा ये उनका घमण्ड बोलता है पहले भी कहते थे अंगद का पांव है कोई हिला नही सकता है उसी अंगद के पांव को आप कार्यकर्ताओ ने धूल चटाई चुनाव में हार जीत होती रहती है घमण्ड किसी का नही टिकता है में फिर आपके बुते चुनोती देता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यही कार्यकर्ता वापस ऐसे घमन्दियो का घमंड चूर करेंगे,कांग्रेस राज में 48 करोड़ रुपए की सड़कों के मुकाबले भाजपा राज में 350 करोड़ रुपयों की सड़कें हमने बनवाई केकड़ी शहर में 40 करोड़ रुपयों की लागत से सड़कों का जल बिछा,कांग्रेस के राज में32 करोड़ की पेयजल योजनाओ के मुकाबले हमने दुगुनी लागत से केकड़ी सरवाड़,सावर कादेड़ा में पेयजल योजनाए स्वीकृत की केकड़ी मंडी पहले सी क्लास में थी और आय मात्र 1 करोड़ थी वो आज हमारे प्रयासों से A+में है और आय सात हजार करोड़ हो गयी यही हाल स्कुलो में कमरे निर्माण का है गांवो में ग्रामीण गौरव पथ ओर हर पंचायत पर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल भाजपा राज के विकास के सामने ये कहि नही टिकते इसलिए बांटो लड़ाओ की राजनिटी ये करते है इसलिए बूथ कार्यकर्ता इनके झुटे झांसा को जनता को बताए व एकजुटता से इनका मुकाबला करे व पुनः राज्य व केंद्र में भाजपा की सत्कार बनने तक चेन से नही बैठे,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने संसदीय सचिव गौतम के निर्देशन में हुए केकड़ी शहर के कायाकल्प को कार्यकर्ताओ की उपलब्धि बताया व पुनः चुनावी समर में विजय प्राप्त हेतु कार्यकर्ताओ में जोश फूंका,पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य में हुए आमूलचूल परिवर्तन के लिए भाजपा को बधाई दी व पुनः भाजपा की सरकार बनाने हेतु कार्य कर्ताओ से आव्हान किया,विस्तारक राजेश ढाका ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के हुए सभी कार्यकर्ताओं के सम्मेलनों को राज्य में श्रेष्ठ बताते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओ को जोशखरोश से बूथ स्तर पर जुटने का आव्हान किया व बूथ पर किये जाने वाले आवश्यक कार्यो की जानकारी दी,बूथ सम्मेलन को सरवाड़ प्रधान किशन लाल बेरवा,केकड़ी शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,गणेशचोकी मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर,बजरंग मण्डल अध्यक्ष हंगामी लाल चौधरी,पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा,गणेश शर्मा,योगराज सिंह,महामंत्री रामबाबू सांगरिया,पूर्व सरपंच इन्द्रनारायण गुर्जर कालू राम फौजी,रामेश्वर प्रसाद गोड़ ने भी सम्बोधित किया,सुरेन्द्र शास्त्री ने वर्ग गीत प्रस्तुत किया,प्रारम्भ में बूथ सम्मेलन संयोजक ब्रम्हाणी माता मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सुवालका ने स्वागत उद्बोधन दिया,सम्मेलन में प्रदेश प्रतिनिधि गोपाल धोबी,बावन माता मण्डल अध्यक्ष धनराज टेलर,वीर सावरकर मण्डल अध्यक्ष होनहार सिंह राठौड़,किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष दिनेश तोतला, सरवाड़ पालिका उपाध्यक्ष अजय पारीक पूर्व पालिकाध्यक्ष दुर्गालाल माली,पूर्व अध्यक्ष प्रेमचन्द शर्मा,केकड़ी शहर महामंत्री अनिल राठी व रामबाबू सांगरिया,ब्रम्हाणी माता मण्डल महामंत्री नरेंद्र पारीक व रायचन्द बागड़ी,गणेश चौकी महामंत्री कन्हैया लाल विजय व महेश शर्मा,बावनमाता मण्डल महामंत्री माणक चन्द जेन,बजरंग मण्डल महामंत्री,टोंक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान,टोंक प्रभारी जितेंद्र सिंह शेखावत,ओमप्रकाश बुरी सहित सातो मण्डल के बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!