गुरु पूजन का महत्व तैतीस करोड़ देवी- देवताओं के समान

नेशनल हाईवे नंबर 8 पर मियाला आयोजित हो रही भागवत कथा के छठे दिन उत्तम स्वामी महाराज का अभिनंदन आयोजक अध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत, संयोजक हीरालाल चंदेल ने किया। उत्तम स्वामी महाराज अपने प्रवचन में कहा कि गुरु पूजन के महत्व तैतीस करोड़ देवी देवताओं के पूजन के समान महत्व बताया। राम नाम के सुमिरन करने से कठिन मार्ग भी सुगम बना सकते हैं। दुनिया में हर कोई एक दूसरे व्यक्ति को रुलाने के लिए तैयार किया है परंतु राम नाम का सुमिरन आदमी को हंसते-हंसते जीवन पूरा करवाता है। जिस तरह सोना अग्नि में तपकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करता है इसी तरह श्रेष्ठ मनुष्य भी अपने संघर्षमय इतिहास से भविष्य का निर्माण करता है। परमात्मा रूपी मिश्री जब मीठी लगने लगे तो समझना पाप का विनाश हो रहा है। भागवत कथा का महत्व बताते हुए अमृत के समान बताई। टीवी सीरियल पर प्रवचन देते हुए कहा कि टीवी दुःख बेचती है और हम खरीदते है । राम नाम सुमिरन सुख देता है। कृष्ण रुक्मणी विवाह की झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी, लोको पायलट जसवंत सिंह मण्डावर, पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिठू सिंह , लूम्ब सिंह रावत, भारत विकास परिषद दिनेश शर्मा, सरपंच पंकजा सिंह, नेमीचंद खटीक, तोलु सिंह रावत, अजमाल सिंह, एसपाल सिंह, रामलाल मेवाड़ा, अभय सिंह, जेठ सिंह पंवार, नेहपाल सिंह , लक्ष्मण लाल हाठेला, मदन सिंह बग्गड़, ओंकार सिंह थोरिया, प्रभुलाल खटीक, सुधीर सिंह, सूबेदार विजय सिंह, नयनेश जानी, भंवर सिंह कनियात, हवलदार विरद सिंह, देवीलाल चंदेल, देसूरी तहसीलदार ईश्वर खटीक, निखिल त्रिवेदी, कौटिल्य भट्ट, रजनीश गांधी, भरत सिंह, चुन्नीलाल सैनी समेत राजसमन्द, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, मंदसोर, रतलाम, महाराष्ट्र आदि लोग मौजूद थे।

संघ के पदाधिकारियों ने लिया आशीर्वाद
उत्तम स्वामी महाराज से किसान संघ अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, चित्तोड़ प्रान्त प्रचारक विजयानंद , अजेयमेरु विभाग प्रचारक धर्मराज, ब्यावर जिला प्रचारक पवन कुमार, सहजिला कार्यवाह देवेंद्र सिंह, रावत सेना प्रमुख महेंद्र सिंह अतितमण्ड, रावत परिषद संस्थापक सतवीर सिंह लगैतखेड़ा, व्याख्याता मदन सिंह चौहान आदि ने आशीर्वाद लिया। इसके अतिरिक्त संसदीय सचिव केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, राजसमन्द भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने भी आशीर्वाद लिया।

error: Content is protected !!