तेजा मेला में दुकान आवंटन हेतु : लॉटरी 17 सितम्बर को

आवेदनकर्ता होंगे आवश्यक रूप से उपस्थित
ब्यावर, 14 सितम्बर। नगर परिषद ब्यावर के द्वारा श्री वीर तेजा मेला 2018 के अवसर पर मेलावधि 18 से 20 सितम्बर तक विभिन्न प्रकार की दुकानों के आवंटन हेतु संबंधित आवेदकों को नगर परिषद सभागार में गठित समिति के समक्ष निकाली जाने वाली लॉटरी 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आवश्यक रूपसे उपस्थित रहे।
नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर ने बताया कि मेलावधि 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक विभिन्न प्रकार की दुकानों के आवंटन हेतु जिन आवेदकों ने नगरपरिषद को आवेदन पत्रा जमा करवाया हैं, उनकी लॉटरी आवेदकों के समक्ष गठित समिति द्वारा निकाली जाएगी। पूर्वानुसार मेले स्थल पर कॉर्नर के दुकानों की आवंटन की कार्यवाही निलामी/खुली बोली द्वारा की जायेगी, अतः समस्त आवेदनकर्ता 17 सितम्बर को प्रातः11 बजे नगर परिषद सभागार में उपस्थिति देंगे, अनुपस्थिति की दशा में दुकान अन्य को आवंटित कर दी जाएगी। इस लॉटरी द्वारा दुकान आवंटन के पश्चात् तत्समय ही परिषद कोष में दुकान की निर्धारित राशि जमा कराने पर ही मेला स्थल पर दुकान उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही राजकीय अवकाश के दौरान 15 एवं 16 सितम्बर को भी कार्यालय सायं 5 बजे तक खुला रहेगा ताकि तेजा मेला हेतु अस्थाई दुकानों के आवेदन पत्रा भी दिये जाएगें व लिये जाएगें।–00–
तेजा मेला हेतु नियन्त्राण कक्ष 16 सितम्बर से
ब्यावर, 14 सितम्बर। वीर तेजाजी महाराज का मेला 17 से 18 सितम्बर तक ग्राम सेदरिया एवं 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक तेजा चौक सुभाष उद्यान, ओपन थियेटर, प्राईवेट बस विजयनगर रोड़ ब्यावर में आयोजित होगा। जिस हेतु 16 सितम्बर से नियन्त्राण कक्ष प्रारंभ होगा।
आयुक्त श्री खोखर ने बताया कि मेला नियंत्राण कक्ष की प्रभारी श्रीमती रेखा जेसवानी सचिव को बनाया गया है। यह नियंत्राण कक्ष तीन पारी में लगातार चौबीस घण्टे कार्यरत रहेगा। प्रथम पारी ( प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक) में व0स0 आनन्द काठात एवं सफाई कर्मचारी घनश्याम चनाल / भीलाराम ड्यूटी देंगे। द्वितीय पारी (दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 तक ) में व0स0 श्रीमती दमयन्ती जयपाल एवं सफाई कर्मचारी रवि परिहार / भंवर लाल ड्यूटी करेंगे जबकि तृतीय पारी रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक क0लि0 राजेन्द्र सैन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश /उत्तम को ड्यूटी पर लगाया है। –00–

error: Content is protected !!