जंहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा …

केकड़ी 19 सितंबर।
नगर पालिका केकड़ी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रंखला में कल रात्री को आर्केस्ट्रा नाइट का आयोजन ब्लू हैवन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल व पार्षदों ने अतिथियों का स्वागत किया,इसके बाद श्वेता प्रदर्शनी मिस पंजाब के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई और वॉइस ऑफ राजस्थान महेंद्र अलबेला द्वारा बालाजी महाराज के भजन से शुरुआत कर अलबेला ने संदेशे आते है हमे तड़फाते है,सहित राजस्थानी गीत व देशभक्ति से ओतप्रोत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,गीत सुनकर श्रोताओ में देशभक्ति का जज्बा भर दिया ओर जोश से झूमने पर मजबूर कर दिया,छमक छम्मक,
जोश डांस ग्रुप दिल्ली के डांसर्स ने मिरर डांस,एलईडी डांस,युगल डांस लेकर मेरा दिल कोई उड़ गया रे,,पर सामूहिक नृत्य ,,, देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई और राजस्थानी गीतों से भी उन्होंने जनता को झुमने पर मजबूर कर दिया इन्होंने किशनगढ़ का चरी नृत्य ,तेरी आँखों का काजल,दीवानी में दीवानी,काला चश्मा पर एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत कर श्रोताओ को बांधे रखा,मुनमुन ने मोहे रंग दे लाल और रंग दे ट्रेडिशन गांनो पर तथाजीत ने मुन्नी बदनाम हुई,चिकनी कमर पे तेरी मेरा दिल फिसल गया,,,
क्लाइव गिटार पर काका की बोर्ड पर तरुण नाना पेठ पर बंटी डांगी ढोलक पर और ऐश्वर्या मेलोडी आर्टिस्ट जीत बिंदिया सोनाली सहित ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी और पब्लिक को देर रात तक बांधे रखा जो कार्यक्रम खत्म करने के बाद भी जाने का नाम नही ले रही थी ।
इवेंट्स मैनेजमेंट डायरेक्टर जितेंद्र सिंह हाडा और मैनेजमेंट डायरेक्टर सुरभि राठौर ने कहा कि हमने हमारा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन यहां किया और दर्शको ने भी भरपुर आनंद लिया, सराहनीय कार्यक्रम और सराहनीय कार्य कलाकारों द्वारा अच्छा कार्यक्रम किया
और पुनः 1गीत सुनने पर ही कार्यक्रम समाप्त करने दिया कार्यक्रम में केकड़ी क्षेत्र से हजारों महिला पुरुष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!