अजमेर के खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर छाए

प्रीतिका तारावत कि कप्तानी मे राजस्थान बना विजेता
ऑल सेन्ट्स स्कूल कि प्रीतिका तारावत कि कप्तानी मे राजस्थान बालिका वर्ग कि टीम ने अपने सभी मैच जितते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि दिनांक 14 सितम्बर से 16 सितम्बर 2018 तक श्रीशिव छत्रपति स्पोट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम , वालेवाडी, पूना, महाराष्ट्र मे 12वीं सब-जूनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता मे भारत से विभिन्न टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता मेे राजस्थान टीम ने बालक-बालिका वर्ग के दोनो ही वर्गा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे राजस्थान टीम मे अजमेर के 6 खिलाडीयो का चयन हुआ यह खिलाडी इस प्रकार है-ऑल सेन्ट्स स्कूल कि प्रीतिका तारावत राजस्थान टीम कप्तान , जानवी इन्दौरा, वनालिका शर्मा, मुक्ति व बालक वर्ग मे मयूर स्कूल से आयुष राजपूत, व प्रेसीडेन्सी स्कूल से भूवनेश उपाध्याय का चयन हुआ। इन सभी विजेता खिलाडीयो का स्वागत व सम्मान अजमेर रोल बॉल संघ व ऑल सेन्ट्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान मेे प्रात 8 बजे ऑल सेन्ट्स स्कूल मे स्कूल बैण्ड व ढोल से किया गया। खिलाडीयो के स्कूल पहूंचने से पहले सभी खिलाडीयो को राजा साइकिल से खूली जीप मे बैठा कर स्कूल ले कर आया गया।
इस सम्मान समारोह मे निम्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेः- अजमेर जिला एम्यूचोर रोलर स्केटिग संघ के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, ऑल सेन्ट्स स्कूल के संस्थापक पीयूष कुमार व अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठियॉ । इन सभी ने खिलाडीयो कि खेल की प्रशन्सा कि व अपने जीवन मे
भी इसी प्रकार सभी लक्ष्यो पर सफलता पाने कि कामना कि व साथ ही साथ इन सभी खिलाडीयो के माता-पिता को भी इस सफलता का श्रेय दिया।
राजस्थान बालिका टीम का परिणाम इस प्रकार रहाः- मैच न01 राजस्थान ने ओडीसा टीम को 8-2 गोल से हराया। मैच न0 2 राजस्थान टीम को तेलगाना टीम से बाई मिल गई। मैच न03 राजस्थान टीम ने हरियाणा टीम को 6-2 गोल से हराया। मैच न04 क्वाटर फाइनल मैच मे राजस्थान टीम ने पोडीचेरी टीम को 11-1 गोल से हराया। मैच न05 सेमीफाइनल मैच मे गत विजेता टीम उत्तरप्रदेश को राजस्थान कि टीम ने 4-1 गोल से हराते हुए फाइनल मैच मे प्रवेश किया। मैच न06 फाइनल मैच मे राजस्थान टीम ने महाराष्ट्र कि टीम को 6-2 गोल से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। राजस्थान से सबसे ज्यादा गोल प्रीतिका तारावत ने 15 गोल किए व फाइनल के सभी के सभी 6 गोल प्रीतिका तारावत ने करते हुए मैन आफ द मैच बनी।
बालक टीम का परिणाम इस प्रकार रहाः- मैच न01 राजस्थान टीम ने कर्नाटक टीम को 9-2 गोल से हराया। मैच न02 राजस्थान ने बिहार टीम को 6-2 गोल से हराया। मैच न03 राजस्थान ने तेलगाना टीम को 10-0 गोल से हराया। मैच न04 राजस्थान टीम ने पंजाब को 4-2 गोल से हराया। मैच न05 क्वाटर फाइनल मे राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 8-1 गोल से हराया। मैच न06 सेमीफाइनल मे राजस्थान ने गुजरात को 8-3 गोल से हराया। मैच न07 मे गत विेजेता टीम उत्तर प्रदेश को राजस्थान ने 5-2 गोल से हराते हुए खिताब राजस्थान ने अपने नाम किय।

किशोर कुमार मारोठियॉ
सचिव
अजमेर जिला रोल बॉल संघ
मो0न09024703750

error: Content is protected !!