आयुष्मान भारत का शुभारंभ करने पर हर्ष

अजमेर 23 सितंबर भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ,जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ,महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,एडीए अध्यक्ष शंकर हेड़ा,धर्मेश जैन, रमेश सोनी, जय किशन परवानी, घीसू लाल गढ़वाल, संपत सांखला,अनीश मोयल ने जारी बयान में बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संसार की सबसे बड़ी योजना है जिसे सीधे तौर पर 10 करोड़ परिवार अर्थात
50 करोड़ लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे तथा छोटी बड़ी बीमारी होने पर पैसों से लाचार गरीब व्यक्ति के लिए यह आरोग्य योजना संजीवनी बूटी साबित होगी भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के साथ ही स्वस्थ भारत की शुरुआत भारत को समर्थ भारत की ओर ले कर जाएगी तथा यह योजना सर्वे संतु निरामया के हमारे ऋषि मुनियों के संकल्पों को पूर्ण करेंगी
भाजपा ने आयुष्मान भारत की समस्त टीम को भी शुभकामनाएं दिए जिसमें डेढ़ लाख स्वास्थ्य केंद्र तथा 13000 चिकित्सालयों को जोड़कर 30 राज्यों के 442 जिलों में मोदी केयर स्थापित किए हैं

error: Content is protected !!