शिया समुदाय ने श्रद्धालुओं को बांटे फल

अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई में एक बार फिर रविवार को हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए दोनों समुदाय के लोगों में प्रेम व सदभावना का परिचय दिया। रविवार को गणेश विर्सजन के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विर्सजन में शामिल सभी श्रद्धालुओं को फल वितरण कर आपसी एकता का संदेश दिया। शिया समुदाय के आसिफ अली ने बताया कि ग्राम में हिन्दू व मुस्लिम परिवारों की संख्या लगभग बराबर है। दोनों समुदायों में कई वर्षो से प्रेम व सामजंस का माहौल है। कुछ समाज कंटकों ने दोनों समुदाय में विष फैलाकर कई बार माहौल खराब करने की नाकामियाब कोशिश की है। इस तरह की घटना को भविष्य में दोनों समुदाय के लोग पुनरावृत्ती नहीं होने देंगे। तेज बारिश के बावजूद दोनों समुदाय के लोगों ने सभी श्रद्धालुओं का फल वितरित कर स्वागत किया। तीन दिवस पूर्व हुए झगड़े को लेकर गणेश विर्सजन के दौरान रामगंज थाना पुलिस भी मुस्तैद रही। पुलिस प्रशासन के सामने इस प्रकार के आयोजन ने दोनों समुदाय में आपसी मेल मिलाप को देखते ही आमजन ने सराहना की। इस मौके पर आसिफ अली, आबिद हुसैन, अली हैदर, पीरू अली, नवाब अली, मोहम्मद हुसैन, कालू अली, पूर्व सरपंच आलम अली, उपसरपंच कालू अली, लियाकत अली,शब्बीर हुसैन, दिलावर अब्बास, नबी हुसैन, दिलफरियाद, अकरम अली, अली मुर्तूजा, हिदायत अली, कल्बे मोहम्मद,जमाल अली,मोहम्मद अलीम ,अहमद हुसैन, सहित कई लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!