पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर द्वारा ज्येातिषाचार्य दम्पति का अभिनन्दन

अजमेर 26 सितम्बर 2018 पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में गुरूनानक गंज स्थित प्राचीन सिन्धी मन्दिर में हिमांशुचन्द्र दाघीच एवं श्रीमती ज्येतिषाचार्य दाघीच का अभिनन्दन किया गया।सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी ने बताया कि इस अवसर पर दम्पति का मन्दिर परिसर में माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।सिन्धी पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि गणित की पद्वति से कुण्डली अंक ज्योतिषी हिमांशु दाधीच और ज्येतिषाचार्य हिमानी दाधीच और फेस रीडिंग से आदमी की समस्या बताने वाले दम्पति द्वारा निःशुल्क शिविर लगाकर लोगो की समस्याओ का समाधान करना अत्यन्त ही सराहनीय कदम है। श्रीमती हिमांश दाघीच ने बताया कि वे फेस रीडिंग के अलावा,हस्तरेखा देखकर,कुण्डली देखकर,फोटो देखकर भी लोगो की समस्या को बता सकते हैं साथ ही उनके भविष्य में व्यापारी,शिक्षा विवाह आदि की समस्याओ की भी जानकारी भी निःशुल्क प्रदान करते है।इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी,गोविन्द लालवानी,कालूराम दौलतानी,श्रीमती सरला शर्मा,विजय कुमार शर्मा,पीताम्बर भागचन्दानी,मुनीमचन्द टेकचन्दानी,प्रीतमदास सबनानी,मोहित लालवानी,श्रीमती मीरा देवी लालवानी,पण्डित दामोदर दाघीच सहित अन्य उपस्थित थे। ज्योतिषाचार्य हिमानी दाधीच और हिमांशु चन्द्र दाघीच द्वारा उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तिका महाकाली की 10 महाविद्या का निःशुल्क वितरण भी सिन्धी पंचायत के पदधिकारियो में किया।

error: Content is protected !!