राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक आयोजित

अजमेर, 27 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक आयोजित हुई।
श्री नेहरा ने कहा कि समस्त नगरीय निकायों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाना चाहिए। इन समूहों का पंजीकरण करवाकर बैंकिंग लिंकेज उपलब्ध करवाया जाएगा। समूहों के साथ ही एरीया लेवल फेडरेशन का भी गठन कर उसे पंजीकृत किया जाए। पंजीकरण के संबंध में कोताही बरतने पर संबंधित सहायक निदेशक के बारे में उच्च स्तर पर सूचना दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध होेने चाहिए। इसके लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में प्रशिक्षण केन्द्र होने चाहिए। नए प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाने के लिए सक्षम स्तर से वार्ता की जाएगी। युवाओं के ऋण संबंधी आवेदन बैंक द्वारा आगामी 15 अक्टूबर तक निस्तारित किए जाए।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के वेण्डर्स को मूलभूत सुविधाओं के साथ बैंकिंग जोन उपलब्ध करवाने चाहिए। इन वेण्डर्स को शिफ्टिंग के साथ ही लाइसेंस प्रदान किए जाए। टाउन बैंकिंग कमेटी में लगातार अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों के स्थान पर अन्य सदस्यों को लेने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाए। स्वच्छता ही सेवा के संबंध में 2 अक्टूबर से पूर्व रैली आयोजित की जाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के डीबीओ श्री दिनेश शर्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री आर.पी. अग्रवाल, तकनीकी विशेषज्ञ श्री सुधाकर दाधीच, केकड़ी नगरपालिका आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, किशनगढ़ नगर पालिका आयुक्त श्रीमती सीता वर्मा सहित शहरी निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।

रोजगार सृजन हेतु ऋण योजनाओं में बिचोलियों से सावधान
समस्त कार्य पारदर्शी एवं ऑनलाइन
अजमेर, 27 सितम्बर। रोजगार सृजन से संबंधित समस्त योजनाओं के कार्य पारदर्शी एवं ऑनलाइन सम्पादित होते है। इन ऋण योजनाओं में ऋण स्वीकृत कराने के लिए भ्रामक जानकारियों एवं बिचौलियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने जिले के समस्त बेरोजगार एवं आम नागरिकों से अपील है कि व्यापार, उधोग एवं सेवा संबंधी उद्यमों की स्थापना हेतु उद्योग विभाग की 2 महत्वूपर्ण योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं भामाशाह रोजगार सृजन योजना संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत उद्योग के लिए 25 लाख रू. एवं सेवा संबंधी उद्यम की स्थापना के लिए 10 लाख रू. तक के प्रोजेक्ट की मंजूरी जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति द्वारा की जा रही है। जिला टास्कफोर्स समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में बैंकों द्वारा नियमानुसार ऋण देने का प्रावधान है। ऎसे प्रोजेक्टस के लिए परियोजना की लागत का 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित दूसरी महत्वूपर्ण योजना भामाशाह रोजगार सृजन योजना है। इसमें व्यापार एवं सेवा संबंधी परियोजनाओं के लिए 10 लाख रू. तथा उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रू. तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक द्वारा दिए गए ऋण पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान की सुविधा उपलब्ध है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्र ऑनलाईन केवीआईसी ऑनलाइन पर एवं भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्र ऑनलाईनएसएसओ पर लॉगिन कर बीएसआरवाई योजना को सलेक्ट कर आवेदन कर सकते है । इन दोनो योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन स्वंय अथवा निकटवर्ती ई-मित्र पर जाकर किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आम नागरिकों एवं युवा बेरोजगारों से अपील है कि जिला उधोग केन्द्र, अजमेर एवं बैंकों के द्वारा बिचौलियों के माध्यम से धनराशि नहीं मांगी जाती है। इस प्रकार का कृत्य असामाजिक तत्व करते है। इनसे सावधान रहकर किसी भी प्रकार की राशि नही देवें । इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र जिम्मेदार नही होगा । जिला उद्योग केन्द्र अजमेर द्वारा दोनो योजनाओं की जानकारी एवं निःशुल्क प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए कार्यालय परिसर में एमएसएमई इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है। योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए फेसिलिटेशन सेंटर में व्यक्तिगत अथवा कार्यालय के दूरभाष 0145-2970791 पर प्राप्त कर सकते है।

पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर 28 सितम्बर को किशनगढ़ में
अजमेर, 27 सितम्बर। सभी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर शुक्रवार 28 सितम्बर को उपखण्ड कार्यालय किशनगढ़ में आयोजित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल ने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बॉर्ड की योजनाओं की जानकारी, अंशदायी स्वास्थ्य योजना का स्मार्ट कार्ड बनाना, सेवानिवृत विकलांग सैनिकों का विवरण प्राप्त करना, भूतपूर्व सैनिकों पहचान पत्र जारी करना तथा अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

संतुलित जीवन पर कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 27 सितम्बर। ब्राईट इण्डिया पब्लिक बीएड कॉलेज फॉयसागर रोड में हार्टफुलनेस संस्थान की तीन दिवसीय संतुलित जीवन जीने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की समन्वयक श्रीमती शेलजा सक्सेना ने बताया कि हार्टुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र प्रभारी श्री शैलेष गोड ने प्रशिक्षक अमिन्दर कौर मैक के साथ कार्यशाला में संतुलित जीवन जीने का सलीका सिखाया गया। संतुलित जीवन में हार्अफुलनेस पद्धति से ध्यान की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें व्यक्ति जीवन में आने वाली समस्याओं को हाथ में लेकर हल करने योग्य बनता है। जीवन में आने वाली समस्याओं से घबराने की आवश्यकता नहीं होती है। ये हमे जीवन के मालिक बनने का अवसर प्रदान कर रही है। इनसे व्यक्ति मानसिक तथा बौद्धिक स्तर पपर मजबूत होकर उभरता है।
उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस पद्धति का ध्यान शारीरिक एवं मानसिक स्तर के उन्नययन के लिए उपयोगी है। इसे हैल्थ कैप्सूल कह सकते है। यह शारीरिक, मानसिक तथा आत्मिक स्तरों पर व्यक्ति का जीवन संतुलित करता है।

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन अरबन हॉट में अब 3 अक्टूबर को
अजमेर, 27 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर द्वारा 28 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से अरबन हॉट वैशाली नगर अजमेर में औद्योगिक विकास हेतु एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन अब 3 अक्टूबर को किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि इस शिविर में उद्योग विभाग से जुड़े सभी विभागों, उपक्रमों यथा उद्योग विभाग एमएसएमई विकास संस्थान जयपुर राजस्थान वित्त निगम रीको लि. खादी बोर्ड वाणिज्यिक बैंक, औद्योगिक संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पोलोटेक्निक कॉलेज, राजस्थान प्रदूषण निवारण नियंत्रण मण्डल, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के अधिकारी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में मौके पर ही उद्यमियों को अपेक्षित सहायता एवं सुविधा यथा एमएसएमई एक्ट 2006 अन्तर्गत यूएएम की जानकारी, हस्तशिल्प परिचय पत्र, हस्तशिल्प बाजार सहायता योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र तैयार कराने एवं ऑनलाईन आवेदन करने से सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। युवा उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं दस्तकार औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में भाग लेकर मौके का फायदा उठाएं। अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, अंकतालिका आदि साथ लेकर आए जिससे मौके पर ऑनलाइन आवेदन पत्र तैयार किए जा सके।

बेटी पंचायत का चतुर्थ चरण 38 पंचायतों में दिया जायेगा बेटी है अनमोल का संदेश
अजमेर, 27 सितम्बर। राज्य में बेटी बचाओं के प्रति जन जागरूकता की एक ओैर नई पहल करते हुए ‘‘ डॉटर्स आर प्रीशियस‘‘ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बेटी पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत कार्यक्रम होगे। और आमजन को बेटिया अनमोल है का संदेश दिया जायेगा। पूर्व में तीन चरणों में 131 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर 12814 लोगों को बेटिया अनमोल है का संदेश दिया गया। माह सितम्बर के अंतिम चतुर्थ चरण में 38 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि विभाग की ओर से जिले की माह सिंतम्बर मे प्रथम चरण में 46 ग्राम पंचायत, द्वितीय चरण में 43 ग्राम पंचायत, तृतीय चरण में 42 ग्राम पंचायातों में बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराये गये। चतुर्थ व अंतिम चरण में 28 सितम्बर को 38 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस प्रकार चारों चरण में 169 ग्राम पंचायतों में डॉटर्स आर प्रीशियस के तहत बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ओमप्रकाश टेपण ने बताया कि 28 सितम्बर को जिले के 8 उपखण्डो की 38 ग्राम पंचायतो डूमाडा, मकरेडा, लामाना, हटुण्डी, कडेल, राताकोट, कंराटी, केरोट, शेरगढ, कासिर, भामोलाव, बिडला, जोहरखेडा (रूपनगर), सरवीना, बंजारी, अतीतमंड, लोटीयाना, खातोली, बान्दरसिंदरी, कुचील, भदून, रसूलपुरा, छातडी, अजयसर, सेदरिया, बीर, देवमाली, पीपलाज, श्यामगढ, नाडी, हनुतिया, सदारा, सरसडी, कालेडा कंवरजी, कलोज, गोरधा, भराई, गुलगांव पर बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम वासियों को प्रजेंटेशन, इमोशनल एनिमेशन फिल्म आदि के जरिए एवं बेटीयो के अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए बेटी बचाओ का संदेश दिया जाएगा।

error: Content is protected !!