बच्चो ने दिखाए हुनर

केकड़ी 28 सितंबर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान,गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी,क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई,प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंघल ने बताया कि प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य व स्वछता,संसाधन प्रबंधन,अपशिष्ट प्रबन्धन,कृषि और जैविक खेती पर नवाचार युक्त कम लागत के पदार्थ बनाए जिसमे खुशी बंसल,नैना जीनगर,मेहरूनिशा गोरी,कोमल चन्देल,मनराज कीर,हितेश सागर खुशिराज गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो 1 व 2 अक्टूबर को खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे,जलप्रबंधन सम्भावनाये व भावी समाधान सेमिनार में प्रथम स्थान पर विशाल चन्देल रहे,प्रतियोगिता संयोजक रामधन कुम्हार ने बताया कि विद्यालय के बिहारीदान चारण,दिव्या शर्मा ,रेणु सेन,दशरथ कुमार,फरिदा बानो ने प्रतियोगिताओ में निर्णायक के रूप में सहयोग दिया।क्विज प्रतियोगिता में रिंकू वैष्णव ने प्रथम साथ प्राप्त किया।

error: Content is protected !!