मोदी से मिलने का समय न देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

बीसलपुर परियोजना से अजमेर की जलापूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए समय मांगा समय नही देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ।
आज दिनांक 01.10.2018 को जिला बार एसोसिएषन के अधिवक्ताओ द्वारा बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में बार पदाधिकारी व अधिवक्ताओ ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर आगामी ंमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दिनांक 06.10.2018 प्रस्तावित अजमेर यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदया वसुन्धरा राजे सिन्धिया का भी अजमेर आगमन का कार्यक्रम है जिस क्रम में जिला बार एसोसिएषन का प्रतिनिधि मण्डल बीसलपुर परियोजना से अजमेर की जलापूर्ति को सुचारू रूप से 24 घण्टे में जलापूर्ति देने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री जी से भेटवार्ता करने बाबत् समय चाहा गया। समय नही देने पर अजमेर जिलेभर की जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जिला बार एसोसिएषन के सहसचिव डॉ राहुल भारद्वाज बगरू ने बताया की आगामी मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा पर मुख्यमंत्री से अजमेर में राजस्थान उच्च न्यायालय, केन्द्रीय प्रषासनिक अधिकरण, राजस्थान प्रषासनिक अधिकरण राज्य उपभोक्ता आयोग, राजस्थान षिक्षण अधिकरण की सर्किट बैंचो व एडवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट के लम्बें समय लम्बित मांगो के संदर्भ में भेटवार्ता विस्तृत रूप से मामले को अवगत कराने हेतु ज्ञापन सौपना चाहते है ताकि समस्या का त्वरित समाधान हो सकें।
जिला बार एसोसिएषन अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि दिनांक 29.09.2018 को अजमेर जिले के सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें भाजपा,कांग्रेस, अन्य राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो सहित सामाजिक, व्यापारिक व विभिन्न यूनियनोें के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था और अजमेर जिले के हित के लिए अजमेर जिले की पेयजल आपूर्ति 72-96 घण्टे में हो रही है तथा बीसलपुर परियोजना का पानी नीति विरूद्व तरीके से जयपुर व अन्य स्थानों पर सप्लाई कर अजमेर जिले के हक व अधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है जिसके क्रम में जिला बार एसोसिएषन अजमेर द्वारा आन्दोलन का निर्णय लिया गया है। जिस क्रम में माननीय प्रधानमंत्री महोदय की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के दौरान जिला बार एसोसिएषन अजमेर माननीय मुख्यमंत्री महोदया से भी भेटवार्ता कर सम्पूर्ण मामले की गम्भीरता से अवगत कराना चाहता है और ज्ञापन सौपना चाहता जिस हेतु समुचित समय निर्धारित कर अवगत कराये ताकि जिला बार एसोसिएषन द्वारा मुख्यमंत्री को अजमेर जिले में हो रही पानी की किल्लत व जनता के साथ हो रहा कुठाराघात के लिए अवगत कराया जाए, वरन् जिला बार एसोसिएषन द्वारा सम्पूर्ण अजमेर जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
इस ज्ञापन में उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव समीर काले सहसचिव राहुल भारद्वाज बगरू, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष जैन, राजीव शर्मा, कृष्ण गोपाल खत्री, अखिलेष कुमार गर्ग, तेजेन्द्र सिंह अधिवक्ता योगेन्द्र ओझा, विवेक पाराषर, वैभव जैन, भरत शर्मा, राजेन्द्र ईनाणी, सत्यनारायण हावा, रोषन शर्मा, कुलदीप सिंह गहलोत, एस.पी गांधी, प्रियदर्षी भटनागर,मुरलीधर बेनीवाल, प्रभू गुर्जर आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

राहुल भारद्वाज बगरू
सहसचिव
9928676093

error: Content is protected !!