सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा जिलेभर में चलाये जा रहे हैं कार्यक्रम

राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के निर्देशानुसार अजमेर जिले में 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिले के राजकीय व निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय व निजी व राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला मतदाता शिक्षा कमेटी अजमेर द्वारा जागरूकता अभियान को लेकर प्रशिक्षार्थियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आमजन व विधालयी छात्रों की भूमिका के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने राजीव गांधी सभागार में प्रशिक्षण ले रहे संभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढा कर 100 प्रतिशत तक पहुंचाना है लोकतान्त्रिक प्रणाली में मतदान का अपना महत्त्व है। विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन कर छात्रों के माध्यम से घरवालों को अनिवार्य मतदान करने के लिए आग्रह व प्रेरित करने की गतिविधि शुरू की जाये। जिला मतदाता शिक्षा कमेटी सचिव रामविलास जांगीड ने बताया कि जिले के सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का निर्वाचन साक्षरता क्लब गठन किया जाना है। क्लब के सदस्य द्वारा मतदाता को शिक्षित करने हेतु नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अरूण गर्ग ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे संभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई मतदाता शपथ दिलाई। जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के कार्यकारी दल अधिकारी मुन्नी शर्मा ने मतदान करना है, मतदान करना है अजमेर वासियों हमें मतदान करना है गीत सुनाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही। प्रशिक्षण में जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के संतोष कुमार छीपा, संतोष सामरिया ने संभागियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जानकारी दी। सभागार में स्वीप प्रकोष्ठ के अखिलेश जोशी, विक्रान्त वैष्णव, प्रदीप कुमार, अमित शर्मा, दीपक पुरी गोस्वमी ने ई0वी0एम0 व वी0वी0पेट मशीन का प्रदर्शन कर वी0वी0 पेट के बारे में जानकारी दी।

error: Content is protected !!