महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नवीन आयाम

लायंस क्लब अजमेर के तत्वाधान में लॉयन भवन अजमेर मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई इस कार्यशाला की विशेषता थी यहां लॉयन अरूणा माथुर प्रांतीय सभापति ट्रेन द डॉमेस्टिक हेल्पर्स में घरों में काम करने वाली महिलाओं बालिकाओं को बुलाया था और उन्हें दक्ष प्रशिक्षक छवि अग्रवाल द्वारा विभिन्न उपकरणों से मेहंदी का प्रशिक्षण दिया तथा कागज पर भी डिजाइन बनाना सिखा कर बोर्ड पर मेहंदी लगाने का ज्ञान भी दिया सभी प्रशिक्षणार्थियों को कागज पेंसिल पेंशनर मेहंदी के कोन दिए गए चीन का बहुत उत्साह से सभी प्रतिभागियों ने प्रयोग किया उन्हें स्वीकार किया कि यह प्रशिक्षण भविष्य में हमारे रोजगार का भी माध्यम बन सकता है|
कार्यक्रम में पूर्व प्रांत पाल लॉयन विनय सोमानी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए कार्यक्रम में महिला सहायता मंच की मधु खंडेलवाल प्रमुख पत्रकार एवं मशाल पत्र के संपादक का डॉक्टर रशिका का महर्षि का प्रमुख सहयोग रहा सीखने वाली भाइयों की संख्या 40 के लगभग थी|
लायन एम.के राव, लायन टेवानी, लायन आरती शर्मा, आसनानी, सचिव हंसराज, डॉक्टर मधु माथुर, उषारानी, सीमा भार्गव, श्रीमती टंडन, भटनागर, आदि उपस्थित थे|

error: Content is protected !!