अंतरराष्ट्रीय मनोस्वास्थ्य दिवस मनाया

ब्यावर ( नि स ) तालुका विधिक सेवा समिति के आदेश ओर निर्देशानुसार संजय स्पेशल स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय मनोस्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र खण्डेलवाल ने की,मुख्य अतिथि अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनन्द सोनी ओर विशिष्ठ अतिथियों में श्री रमेश यादव,गौरव सक्सेना,श्रीमती साधना खण्डेलवाल,श्रीमती आकांशा खण्डेलवाल आदि थे।स्कूल की नन्ही बालिका द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर ओर स्वयम के द्वारा बनाये गए फूल देकर स्वागत किया गया ।इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष की पोत्री रायना का जन्मदिन भी मनाया गया। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि जो स्पेशल आनन्द स्कूल के बच्चों के साथ मिलता है वो घर पर सम्भव नहीं हो सकता क्योंकि यहां जो बच्चे है वो स्वयं ही अपने आप मे स्पेशल है।पैरालीगल वॉलेंटियर संजय सिंह गहलोत ने मनो रोगी बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेष जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चों के साथ विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों के सानिध्य में प्रेमपूर्वक व्यवहार किया जाना अतिआवश्यक है तब ही वे अपने परिवार,समाज और राष्ट्र के साथ चलने को तैयार होंगे। सामान्य व्यवहार के चलते ओर सामान्य बच्चों के साथ रहकर ये बहुत कुछ सीखने की जिज्ञासा रखते है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनन्द सोनी ने कहा कि हम इन बच्चों को मानसिक रूप से विमंदित की श्रेणी में नहीं रख सकते सही मायने में जो भी ऐसे बच्चों को हेय दृष्टि से देखता है अथवा वैसा व्यवहार करता है सही मायने में वो व्यक्ति सामान्य होकर भी विमंदित होता है।विशिष्ठ अतिथि श्री रमेश यादव ने भी बच्चों के बीच स्वयम को पाकर गौरान्वित महसूस किया और समय समय पर यहाँ आने का कहा। नन्ही बालिका रायना के जन्म दिन की बधाई सभी बच्चों के साथ संजय सिंह गहलोत ने 1 बार बार दिन ये आये ओर 2 बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंखों के तारे गीत गुनगुनाये।विद्यालय के प्राचार्य श्री रण सिंह चीता ने सभी आये हुए अतिथियों ओर तालुका विधिक सेवा समिति का आभार व्यक्त किया और समय समय पर विद्यालय आकर मनोरोगी बच्चों का उत्साह वर्धन करने का निवेदन किया।कार्यक्रम में भरत शर्मा,सीताराम,ट्विंकल सांखला,ललिता,सीमा,उर्मिला,प्रेमसागर,राजेन्द्र सांगेला आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!