तनाव मुक्त करता है नृत्य

ब्यावर, 11 अक्टूबर। शहर की नवोदित प्रतिभाओं को निखारकर नृत्य कला में पारंगत करने के लिए प्रतिष्ठित नृत्य कला संस्थान मैक्स आर डांस पॉइंट पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक महेश कुमावत ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित सारस्वत थे। सारस्वत ने कहा कि नृत्य तनाव से मुक्त कर मन को आनंदित करता है। नवरात्रि में गरबा रास के जरिए मां दुर्गा की आराधना की जाती है। नौ दिवसीय कार्यशाला में हर आयु वर्ग के 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्हें डांडिया, राजस्थानी गरबा, कृष्ण रास व गुजराती गरबा का प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीता कुमावत, रमेश लालवानी, डॉली सक्सेना, सुनीता कुमावत, रानू राठौड़, सलोनी बाहेती, सत्यनारायण कुमावत, सुनील जैन, देवाराम व अन्य लोग शामिल हुए।

error: Content is protected !!