मित्तल हाॅस्पिटल में शिशु एवं बाल उदर रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं प्रारंभ

अजमेर, 12 अक्टूबर( )। शिशु एवं बाल उदर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रियंका उदावत ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं प्रारंभ कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर डाॅ. प्रियंका का स्वागत किया एवं हाॅस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हाॅस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने डाॅ प्रियंका का हाॅस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराते हुए बताया कि डाॅ प्रियंका ने डी.एन.बी( शिशु रोग) की उपाधि चाचा नेहरू चिल्ड्रन सुपरस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल, एसोसिएट हाॅस्पिटल आॅफ मौलाना आजाद मेडिकल काॅलेज, दिल्ली से प्राप्त की है। डाॅ प्रियंका ने मेदांता द मेडिसिटी, गुड़गांव से शिशु पेट, आंत व लिवर रोग तथा लिवर ट्रांसप्लांट में फैलोशिप की है। मित्तल हाॅस्पिटल में नियमित सेवाएं शुरू करने से पहले डाॅ प्रियंका एस.एम.एस जयपुर स्थित जे.के लोन हाॅस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थीं। आपने एल.एल रहेजा हाॅस्पिटल, मुम्बई( फोर्टिस एसोसिएट) में भी शिशु एवं बाल उदर रोग विशेषज्ञ के तौर पर सेवाएं दी हैं।
डाॅ प्रियंका सिलिएक रोग, गेहंू से एलर्जी व अन्य फूड एलर्जी के उपचार तथा विभिन्न बीमारियों में खान-पान की सलाह देने में विशेष दक्षता रखती हैं। डाॅ प्रियंका ने योगा थैरेपिस्ट के रूप में भी अपनी पहचान बना रखी है।
हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डाॅ प्रियंका को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. विनोद विजयवर्गीय, हैड हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डाॅ विद्या दायमा, सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
सन्तोष गुप्ता
जनसम्पर्क प्रबंधक/9116049809

error: Content is protected !!