मित्तल हाॅस्पिटल में निःशुल्क गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी परामर्श शिविर

बच्चों व बड़ों में लीवर, आँत, पेनक्रियास, गाॅल ब्लेडर व पेट संबंधित रोगियों को मिलेगा लाभ
अजमेर, 20 अक्टूबर( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर में रविवार, 21 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी परामर्श शिविर आयोजित होगा। बच्चों व बड़ों में लीवर, आँत, पेनक्रियास, गाॅल ब्लेडर व पेट संबंधित सभी तरह के रोगों से पीड़ित शिविर में निःशुल्क परामर्श लाभ उठा सकेंगे।
मित्तल हाॅस्पिटल के गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ मनोज कुमार तथा पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ प्रियंका उदावत रोगियों को निःशुल्क परामर्श सेवाएं देंगे।
जिन लोगों को पेट में दर्द रहता है, बार-बार उल्टी आती है, दस्त लगते हैं, खाना नहीं पचता है, मल के साथ खून आता है, खान-पान से एलर्जी है, शरीर का विकास नहीं हो रहा है, पित्त की थैली या नली में पथरी है, जन्मजात पित्त की नली नहीं है, जन्मजात पीलिया है आदि तकलीफों से पीड़ित इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
निदेशक मनोज मित्तल के अनुसार मित्तल हाॅस्पिटल में पेट व आँत की एण्डोस्कोपिक (दूरबीन द्वारा) जांच, काॅलोनोस्कोपी, पित्त की नली की पथरी निकालना (ईआरसीपी) आदि सेवाएं उपलब्ध हैं। शिविर में पंजीकृत रोगियोें को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा आॅपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट सात दिवस तक प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डाॅ मनोज कुमार एसएमएस हाॅस्पिटल, जयपुर तथा डाॅ प्रियंका उदावत मेदांता द मेडिसिटी, गुड़गांव व एसएमएस हाॅस्पिटल जयपुर में सेवाएं दे चुके हैं।

error: Content is protected !!