‘स्वस्थ अजमेर ‘ कार्यक्रम बना वृहद अजमेर परिवार का कार्यक्रम

सामाजिक जागरुकता व विभिन्न सरोकारों से जुड़ कर बदलाव लाने को प्रतिबद्ध ‘युनाइटेड अजमेर ‘ अपने महत्वाकांक्षी ‘ स्वस्थ अजमेर ‘ कार्यक्रम के विस्तार में एक क़दम सफल हुई है ।
अब ये सरोकार सिर्फ़ युनाइटेड अजमेर का ही नहीं रहा है अपितु ये सम्पूर्ण अजमेर का कार्यक्रम बनने जा रहा है ।
युनाइटेड अजमेर मुहिम की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न संगठनों व ग्रूप के जुड़ाव के साथ ही ये कार्यक्रम अब वृहद अजमेर के कार्यक्रम के स्वरूप में ढलने जा रहा है।
माय एफ एम , एम टी टी वी इंडिया डिजिटल मीडिया , फिटनेस जिम , एम पी नानिकराम एंड संस , डेफ़ेंडेरस ओफ फ़ेथ , पतंजलि , ब्रह्मकुमारी राजयोग , आल योग सेंटर , सोफिया गर्ल्स कोलेज , लायंस क्लब शौर्य , महावीर इंटरनैशनल , लायंस क्लब वेस्ट , लायंस क्लब उमंग , अजमेर तायक्वांडो संघ , भार्गव महासभा , एल अर्टिस्ता , आयुशक्ति लेडीज जिम आदि संगठनों व ग्रूप की सक्रिय भागीदारी व विभिन्न खेलों के आयोजन से स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम में चार चाँद लग रहे हैं।
इस रविवार दिनांक 28-10-18 को सुबह सात बजे से दस बजे तक आनासागर चौपाटी , रीजनल कालेज के सामने आयोजित कार्यक्रम में ऐरोबिक्स , जुम्बा , बोकवा , स्पीड ladder , लट्टू , कंचे , सतोलिया , रूमाल झपट्टा , musical chair , skating , बोरी रेस , तीन टाँग की रेस आदि खेल खेले जाएँगे ।
आत्म रक्षा के व आपदा प्रबंधन के गुर भी सिखाए जाएँगे ।

error: Content is protected !!