स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विशाल रैली का आयोजन

ब्यावर, 26 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बामनहेड़ा के ग्राम गाफा में रा.मा.विद्यालय के छात्रा-छात्राओं के माध्यम से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाते हुए गांव के विभिन्न क्षेत्रों में रैली तथा नुक्कड़ो पर नुक्कड़ सभाएं की। नुक्कड़ सभा को सबोधित करते हुए स्वीप टीम अधिकारी श्री देवकरण भाटी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का आव्हान किया। प्रथम बार मतदान कर रहे युवाओं को निर्भिक होकर स्वतंत्रा रूप से मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही पोस्टर के माध्यम से वीवीपेट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली को बताया। इस दौरान संस्था प्रधान श्री पूरणसिंह के द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ, गांव के मतदाता व छात्रा-छात्राओं का सहयोग रहा।–00–
विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 26 अक्टूबर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी पाली बाजार फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 27 अक्टूबर को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के कैलाश चंद जैन ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में सेन्टपॉल स्कूल, लोकाशाह नगर,प्रथम, द्वितीय, प्रताप कॉलोनी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मोहल्ला, लौहारन बस्ती, जैन कॉलोनी, विनोद नगर, लोढा कॉलोनी, मुणोत कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, हरिजन बस्ती, गीता भवन, वर्द्धमान कॉलेज, ओम नगर, शास्त्रा नगर, राम नगर, फतेहनगर, विटढ्ल बस्ती, मेवाड़ी गेट बाहर का एरिया आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–

error: Content is protected !!