लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति पर पुष्पांजलि अर्पित

अजमेर 31 अक्टूबर। देश की एकता व अखण्डता के अग्रदूत थे सरदार पटेल। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद विभिन्न रियासतों व रजवाड़ों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर एक राष्ट्र के रूप में खड़ा किया तथा यह सब सरदार पटेल के कुशल नेतृत्व से ही सम्भव हो पाया। यह बात शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर श्री वासुदेव देवनानी ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति के अवसर पर अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में कही।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति के अवसर पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, शहर जिला महामंत्री रमेश सोनी, उपाध्यक्ष सतीश बंसल, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा व जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, भंवर सिंह चैहान, दीपेन्द्र लालवानी, कमलेश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

2 नवम्बर को अजमेर उत्तर में आयोजित होगा नव शक्ति सम्मेलन
अजमेर 31 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आगामी 02 नवम्बर शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में नव शक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नव शक्ति सम्मेलन स्थानीय भागचन्दजी की कोठी पर सांय 4 बजे आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, भाजपा के शहर जिला महामंत्री रमेश सोनी, उपाध्यक्ष सतीश बंसल, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा, जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, फरहाद सागर, दीपेन्द्र लालवानी आदि ने आयोजन स्थल का दौरा कर कार्यक्रम की रचना तैयार की।
प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार नव शक्ति सम्मेलन में अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के सभी 191 बूथों से भाजपा की बूथ समितियों के सभी सदस्य भाग लेंगे। सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से एक आईटी प्रमख, एक युवा प्रमुख, एक महिला प्रमुख, एक लाभार्थी प्रमुख, एक ओबीसी प्रमुख, एक अनुसूचित जाति प्रमुख, एक अनु. जन जाति प्रमुख, एक किसान प्रमुख तथा बूथ अध्यक्ष भी भाग लेंगे।

error: Content is protected !!