दुर्घटनाओ में शिकार हुए करोड़ो लोगों की याद में मनाया विश्व स्मरण दिवस

अजमेर 18 नवम्बर। परिवहन विभाग अजमेर एवं राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी द्वारा यातायात पुलिस सहित अन्य हितधारको के साथ सडक दुर्घटनाओं में शिकार हुए व्यक्तियों को बजरंग गढ़ चैराहा के शहीद स्मारक पर श्रृद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ -साथ वाहन चालक, सडक दुर्घटनाओं में शिकार लोगों के परिवार के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सलाहकार, भारत सरकार ने बताया कि वर्ष 1993 में ग्रेट ब्रिटेन ने शुरू की सडक दुर्घटनाओं में शिकार लोगो को श्रृद्धांजली देने की जिसे 2005 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे विश्व स्मरण दिवस बनाने का निर्णय लिया। प्रति वर्ष पूरी दुनिया में नवम्बर माह के तृतीय रविवार को सडक दुर्घटनाओं में शिकार लोगों को श्रृद्धांजली देने के लिए उनकी याद में ‘विश्व स्मरण दिवस’ मनाया जाता है इसी याद में आज 18 नवम्बर को यह दिवस मनाया जा रहा है । जिसकी थीम ‘ सुरक्षित सड़कें एवं गतिशीलता’ है । राज्य सरकार ने आज के दिन को सडक सुरक्षा दिवस घोषित किया है । पूरे वर्ष में दुनिया में 13 लाख, देश में 1.5 लाख, राजस्थान में 10 हजार, अजमेर जिले में 610 लोग प्रतिवर्ष सडक दुर्घटनाओं में शिकार हो जाते हैं। अब तक करोड़ों लोगो ने सडक दुर्घटनाओं में अपनी जान गँवाई है। हम सब आज उनको श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए यह संकल्प लेवे कि हम सडक नियमों एवं विनिमयों को पूरी तरह समझ कर पालन करेंगे तथा सडक दुर्घटनाओं मे घायलों की मदद करने में हिचकिचाहट नहीं करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को यातायात निरीक्षक सुनिता ने शपथ दिलायी। राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी की तान्या पचैरी, प्रशिक्षक लोकश शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुकेश कुमार, अजयमेरू सडक सुरक्षा समिति अजमेर के अध्यक्ष नवीन सोगानी, भारत विकास परिषद के दिलीप पारीक सहित विभिन्न विभाग एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। जिला परिवहन अधिकारी सडक सुरक्षा राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!