अजमेर जिले के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

अजमेर, 20 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए अजमेर जिले के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किये है। यह पर्यवेक्षक विभिन्न स्थानों पर ठहरें है। आमजन चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए पर्यवेक्षकों से उनके ठहरनें के स्थान एवं टेलीफोन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. नेहरा ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक व्यय श्री सुमित कुमार आईआरएस को किशनगढ़ (98), पुष्कर (99), अजमेर उत्तर (100) तथा नसीराबाद (102) विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। श्री कुमार सर्किट हाउस, अजमेर के कमरा नम्बर 5 में ठहरेे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 9468788864 तथा फोन नम्बर 0145-2420830 है। इसी तहत चुनाव पर्यवेक्षक व्यय श्री सौरभ के. तिवारी आईपी एण्ड टीएएफएस को अजमेर दक्षिण (101), मसूदा (104), केकड़ी (105) तथा ब्यावर (103) के लिए नियुक्त किया गया है। श्री तिवारी सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 7 में ठहरे हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9468788858 तथा फोन नम्बर 0145-2975554 है।

इसी तहत श्री जय सिंह आईएएस को किशनगढ़ के लिए नियुक्त किया गया है। श्री सिंह सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 8 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 9468788876 तथा फोन नम्बर 0145-2420831 है। इनसे प्रातः 10 से 11 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह श्री सुधीर कुमार आईएएस को पुष्कर के लिए नियुक्त किया गया है। श्री कुमार सर्किट हाउस, अजमेर के कमरा नम्बर 6 में ठहरे है। इनका मोबाईल नम्बर 9468788917 तथा फोन नम्बर 0145-2975551 हैं। इनसे प्रातः 10 से 11 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार श्री उमेश कुमार आईएएस को अजमेर उत्तर एवं दक्षिण के लिए पर्यवेक्षक लगाया गया है। श्री कुमार सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 9 ठहरे हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9468788893 तथा फोन नम्बर 0145-2420829 है। इनसे प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार श्री सुमंत एन.भांगे आईएएस को नसीराबाद के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री भांगे सर्किट हाउस कमरा नम्बर 4 में ठहरे हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9468788897 तथा फोन नम्बर 0145-2975558 हैं। इनसे प्रातः 11 से 12 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार श्री जे.एम. पठानिया आईएएस को ब्यावर के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री पठानिया डाक बंगला ब्यावर के कमरा नम्बर 6 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 9468788913 तथा फोन नम्बर 01462- 258100 हैं। इनसे प्रातः 10 से 11 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

इसी तरह श्री कमल जोन लकरा, आईएएस को मसूदा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री लकरा सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 25 में ठहरे हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9468788872 तथा फोन नम्बर 0145-2975552 हैं। इनसे प्रातः 10 से 12 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार श्रीमती लता कुमारी आईएएस को केकड़ी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्रीमती लता कुमार सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 22 में ठहरी है। इनका मोबाइल नम्बर 9468788878 है। इनसे शाम 4 से 6 बजे तक केकड़ी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तहत डॉ. हर्षा पी.एस., आईपीएस को समस्त विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। उनका ठहराव पुलिस अन्वेषण भवन के कमरा नम्बर 7 में रहेगा। इनका मोबाइल नम्बर 9468788869 हैं। इनसे शाम 4 से 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!