नेशनल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड के लिये ज्योतियाना का चयन

अजमेर के जाने माने युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना लगातार अपनी कला प्रतिभा से अजमेर का नाम गोरावीन्त कर रहे है इस बार उन के नाम का चयन नेशनल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड के लिये किया गया है ये नेशनल अवॉर्ड वूमैन पावर सोसाइटी के द्वारा हरियाणा, पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रदान किया जायेगा इस पुरस्कार के लिये ज्योतियाना के नाम का चयन उनके कार्यो के आधार पर किया गया सीमान्त ज्योतियाना ने अपने आस पास के क्षेत्र मे स्वच्छता, पौधरोपड़कार्यक्रम आयोजित करवाये इसी के साथ शहर को सुंदर बनाने के लिये सार्वजनिक दीवारों पर पेंटिंग बना कर राज कार्य मे सहयोग किया इसी के साथ कला जगत मे कई पुरस्कार प्राप्त करके अजमेर का नाम रोशन किया ज्योतियाना जानकारी देते हुये बताया कि उन्हे ये पुरस्कार विश्व पर्यावरण सुरक्षा दिवस पर दिनांक 26.11.2018 को चंडीगढ़ मे मिलेगा सीमान्त ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने स्व दादा जी समाज सेवक घीसुलाल ज्योतियाना ,ओर अपने माता पिता को दिया !

error: Content is protected !!