आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति सम्मेलन

गंगाशहर। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान द्वारा आचार्यश्री तुलसी की मासिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें सैकड़ों व्यक्ति शामिल होंगे। उदासर, सरदारशहर, नत्थूसरबास, शिवबाड़ी, रामपुरा बस्ती, सुजानदेसर, गंगाशहर व भीनासर इत्यादि हरिजन बस्तियों, नायकों के मौहल्लों में कार्यकर्ताओं ने सम्पर्क करके आमंत्रित किया है। इस अवसर पर पलाना के पुरणाराम जी एवं एक तपस्विनी हरिजन महिला का अभिनन्दन भी किया जाएगा। अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमणजी की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री संयमश्रीजी की सहवर्ती साध्वीश्री सहजप्रभा जी के सान्निध्य में गंगाशहर स्थित नैतिकता का शक्तिपीठ स्थल पर 25 नवम्बर, 2018 रविवार को सुबह 9ः15 बजे आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में महापौर नारायण चौपड़ा अध्यक्षता करेंगे तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीकानेर के अधीक्षण अभियंता जसवन्त खत्री मुख्य वक्ता होंगे। छाजेड़ ने बताया कि प्रत्येक महीने की कृष्णा तीज पर आचार्य तुलसी की मासिक पुण्यतिथि मनाई जाती है। अनिल सेठिया व जतन संचेती ने बताया कि संगोष्ठी में ’’अस्पृश्ता निवारण में आचार्य तुलसी का योगदान’’ विषय पर वक्ताओं का उद्बोधन होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मौहल्लों से व्यक्तियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित समाज के श्रावक-श्राविकाओं को चारित्रात्माओं का उद्बोधन सुनने का लाभ भी प्राप्त होगा। संगोष्ठी में परिजनों व मित्रों सहित उपस्थित होने की अपील की है।
जैन लूणकरण छाजेड़ अध्यक्ष

error: Content is protected !!