कांग्रेसी वकीलों ने रलावता का किया भव्य स्वागत

अजमेर, 26 नवम्बर। अजमेर शहर कांग्रेस विधि, मानवाधिकार एवं आर.टी.आई. विभाग के अध्यक्ष एवं शहर कांग्रेस के महासचिव एडवोकेट वैभव जैन व पूर्व लोक अभियोजक विवेक पाराशर के नेतृत्व में कांग्रेस के वकीलों ने कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता का ऐतिहासिक व भव्य स्वागत कर उनका सघन जनसम्पर्क वकीलों व पक्षकारों के बीच जाकर कराया।
जैन ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्रसिंह रलावता के दोपहर 01.00 बजे अदालत परिसर पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ वकीलों तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, जसराज जयपाल, अनिल नाग, प्रीतम सिंह सोनी, टहल बुलानी, राजेश टंडन, चरणजीत सिंह ओबराय, प्रदीप चौरी, जफर अहमद, रमेश धाबाई इत्यादि की मौजूदगी में साफे व फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान उनके साथ शहर कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डा, श्री गोपाल बाहेती व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। भव्य स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् सैकड़ो की तादाद मेें वकीलों के हुजूम के साथ अदालत परिसर में तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशी रलावता ने आशीर्वाद लेकर समर्थन मांगा और सभी अधिवक्ताओं व पक्षकारों से प्रत्येक से अलग-अलग पूर्ण उत्साह व शालीनता के साथ भेंटवार्ता कर अपने पक्ष में मत व समर्थन मांगा। जिस पर सभी वकीलों ने दिल खोलकर महेन्द्र सिंह रलावता को अपना समर्थन देने का खुले दिन से आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रलावता ने कहा कि मैं सभी वकीलों के समक्ष अर्जी लगाकर 07 तारीख को न्याय दिलाने के लिए गुहार की और उन्होंने आशा व्यक्त की कि कानून के रक्षक उन्हें न्याय मत व समर्थन देकर व दिलवाकर विजयी बनायेंगे और अजमेर के वकीलों का आर्शीवाद खाली नहंी जाएगा। इस अवसर पर वैभव जैन, विवेक पाराशर प्रियदर्शी भटनागर सहित ललित कुम्पावत, धमेन्द्र टांक, गुलजीत सिंह, संदीप धाबाई, हरिसिंह गुर्जर, शांति जैन, राजेश ईनाणी, राजेन्द्र राठौड़, हेमेन्द्र सिंह राठौड़ भरत शर्मा, आनन्द सिंह राणा, जितेन्द्र खेतावत, नितेश धवन, अशरफ बुलन्द खान, तौसीफ खान, राकेश चौहान, के.सी. जोनवाल, संदीप नाथ, प्रशान्त शर्मा, हेमेन्द्र सिंह, गंगाराम, चन्द्रभान सिंह, ऋषिराज चौधरी, अभय वर्मा महेन्द्र भाटी, अभय वर्मा, मुकेश, ललित चौहान, विनोद गोदरा, अजय शंकर जौहरी, मोहन सिंह राठौड़, अभिषेक पारिक, जितेन्द्र शर्मा, बृजेश पांडे, शकील अहमद, मोईनुद्दीन, अनुज टंडन, जय बहादुर माथुर, सुषमा गुर्जर, अभय वर्मा, मंजूर अली, प्रेमराज, जितेन्द्र शर्मा, धीरज, अशोक मटाई, कैलाशचंद गर्ग, राजलक्ष्मी, सहित सैकड़ो वकील शामिल थे।

वैभव जैन
एडवोकेट

error: Content is protected !!